Ballia

बिल्थरा रोड ब्लाक प्रमुख ने 39 निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने गणेश चतुर्थी पर्व के मौके पर ब्लाक सीयर के परिसर में शनिवार की अपरांह में वर्तमान सत्र के दौरान बीते पांच माह में साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से कराये गये 39 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एक साथ किया।

ब्लाक प्रमुख सिंह ने कहा कि चुनाव जितने के बाद क्षेत्र में विकास की गंगा लाने के अलावे स्वच्छता, जल निकासी एवं शौचालय पर जनहित में कार्य करने पर मन मना लिया था। जो मेरा सपना साकार होता दिख रहा है। अभी दिसमबर के अंत तक लगभग 40 की संख्या में विकास कार्यो का लोकार्पण करने की योजना है।

ब्लाक प्रमुख द्वारा लोकार्पण किये गये कार्य

  • ग्राम सभा हल्दीरामपुर में श्री लालब्रह्म बाबा के परिसर में हाईमास्ट लाई का कार्य।
  • सोनाडीह प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में शहीद स्थल का निर्माण कार्य।
  • मुजौना में धर्मजीत के घर होते हुए आकाश गोंड़ के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
  • ग्राम सभा तुर्तीपार के मुजौना में रूद्रदेव के घर से काली मन्दिर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
  • उधरन प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में मंच का निर्माण कार्य।
  • शाहपुर अफगां प्राइमरी स्कूल में लगे आर0ओ0 के रूम का निर्माण कार्य।
  • उधरन के प्राइमरी स्कूल में लगे आर0ओ0 के रूम का निर्माण कार्य।
  • मुजौना में शेड का निर्माण कार्य।
  • ग्राम सभा सोनाडीह में मन्दिर परिसर में हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा दिगम्बर बाबा के परती पर हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा इब्राहिमपट्टी में अवधूतेश्वर शिव मन्दिर में हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा शाहपुर अफगां के दुर्गा मन्दिर के परिसर में हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा मुजौना के रामेश्वर मन्दिर में हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा मोलनापुर में गांधी चबूतरा के पास हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा हल्दीरामपुर में शमशान घाट पर हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा चन्दाडीह में मात महरानी के प्रांगण में हाईमास्ट लाईट का कार्य।
  • ग्राम सभा खैरा के खैरा मठ के परिसर में हाई मास्ट लाईट का कार्य।
  • बी0आर0सी0 सीयर के प्रांगण में हाई मास्ट लाईट का कार्य।
  • ब्लाक परिसर में छः अदद सोलर हाई मास्ट लाईट कार्य।
  • मुजौना में आई.टी.आई. कालेज से दयाशंकर के घर होते हुए विन्ध्यांचल मिश्र के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
  • मुजौना के राजभर बस्ती में नाला और इण्टरलाकिंग कार्य।
  • मुजौना में विजय प्रकाश के घर से शिवचन्द के घर होते हुए दीपक के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
  • मुजौना में रणजीत के घर से धर्मजीत के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
  • अटवा में पीच रोड से प्रमोद शर्मा के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।25. अटवा में रामसोच यादव के घर से हरिशंकर गोंड़ के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में अतिरिक्त कक्ष ;प्रेरणा कैन्टीनद्ध का जिर्णोधार कार्य का लोकार्पण।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में महिला शौचालय का लोकार्पण।
  • ग्राम सभा ससना में दुःखहरण धाम में आर0ओ0 का निर्माण।
  • ग्राम सभा हल्दीरामपुर में श्री लाल ब्रह्म)षि इण्टर कालेज में आर0ओ0 का निर्माण कार्य।
  • ग्राम सभा तुर्तीपार के कम्पोजिट विद्यालय में आर0ओ0 का निर्माण कार्य।
  • ग्राम सभा कटया कुचहरा में हाई मास्ट लाईट कार्य।
  • ग्राम सभा बनकरा में खेल मैदान में हाई मास्ट लाईट का निर्माण कार्य।
  • तुर्तीपार शमाशान घाट पर सोलर हाई मास्ट कार्य।
  • हल्दीरामपुर के पम्प कैनाल पर बिजली हाई मास्ट लाईट।
  • सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के प्रांगण में सोलर हाई मास्ट कार्य।
  • क्षेत्र पंचायत के विभिन्न जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाईट कार्य।
  • ग्राम सभा हल्दीरामपुर में नहर से पोखरे तक नाली निर्माण कार्य।
  • ग्राम सभा राजपुर में सोलर हाई मास्ट कार्य।
  • साहुनपुर में डी.एफ.एस. स्कूल के पास आर.ओ. का निर्माण कार्य।
pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago