International

गज़ा में मिला इस्राइली बंधको का शव, बोले नेतन्याहू ‘हम चुप नही बैठेगे’, बोले बंधको के परिजन ‘नेतन्याहू छिपाना बंद करे और अपनी ज़िम्मेदारी ले’

आफताब फारुकी

डेस्क: इसराइल ने कहा है कि उनके सुरक्षा बलों ने ग़ज़ा पट्टी से हमास के बनाए हुए छह बंधकों के शवों को बरामद किया है। इस पर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहु ने कहा है कि हम चुप नही बैठेगे और यह इसराइल के लिए आराम का वक्त नही है। वही दूसरी तरफ बंधको ने परिजन नेतन्याहू से नाराज़ है और उन्होंने कहा है कि वह छिपाना बंद करे और इसकी ज़िम्मेदारी ले।

आज एक बयान में इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने बताया है कि शनिवार को रफ़ा इलाक़े की एक अंडरग्राउंड सुरंग में इन शवों को पाया गया था। आईडीएफ़ के मुताबिक़ मृत बंधकों के नाम कार्मेल गैट, ईडन येरुशलमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सरुसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो हैं। आईडीएफ़ के प्रवक्ता एडम डेनियल हंगारी ने एक बयान में कहा है, ‘बंधकों को हमास आतंकियों ने हमारे पहुंचने से पहले ही निर्दयता से मार दिया था।’ मृतक बंधकों में से एक गोल्डबर्ग पोलिन, एक अमेरिकी नागरिक हैं उनकी मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इससे वे हताश और क्रोधित हैं। इन सभी को सात अक्टूबर 2023 को ही हमास ने बंधक बनाया था।

ग़ज़ा पट्टी में बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के घंटों बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है। प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक की वह बंधकों की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ नहीं लेता। हमास को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि ‘जो भी बंधकों की हत्या करता है। वह समझौता नहीं चाहता है।’

बीते साल सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था। इस दौरान क़रीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर अपने साथ ग़ज़ा ले गए थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास के वरिष्ठ नेता इज़्ज़त एल-रेशिक ने दावा किया है कि युद्धविराम के समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के कारण इन मौतों के लिए इसराइल ज़िम्मेदार है। वही बंधक बनाए गए लोगोंं के परिजन इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से नाराज़ हैं। वो मांग कर रहे हैं कि नेतन्याहू छिपना बंद करें और इसकी ज़िम्मेदारी लें।

फोरम ने इसराइली प्रधानमंत्री से कहा है कि वे देश को संबोधित करें और बंधकों को छुड़वाने की ज़िम्मेदारी लें। एक बयान में फोरम ने कहा कि दक्षिणी ग़ज़ा में छह बंधकों की मौत इसराइल के हमास के साथ बंधकों की रिहाई पर समझौते की नाकामी का नतीजा है। पिछले कुछ समय के दौरान अलग-अलग कोशिशों में आठ बंधकों को बचाया गया था। वहीं पिछले साल नवंबर में हुए एक समझौते के तहत 105 बंधकों को रिहा किया गया था। वहीं इसराइल का कहना है कि सुरक्षा बलों ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए छह लोगों के शवों को ग़ज़ा पट्टी से बरामद किया है।

एक बयान में इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने बताया है कि शनिवार को रफ़ा इलाक़े की एक अंडरग्राउंड सुरंग में इन शवों को पाया गया था। आईडीएफ़ के मुताबिक़ मृत बंधकों के नाम कार्मेल गैट, ईडन येरुशलमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सरुसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो हैं। आईडीएफ़ के प्रवक्ता एडम डेनियल हंगारी ने एक बयान में कहा है, ‘बंधकों को हमास आतंकियों ने हमारे पहुंचने से पहले ही निर्दयता से मार दिया था।’

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

4 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

4 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

5 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

6 hours ago