आफताब फारुकी
डेस्क: इसराइल ने कहा है कि उनके सुरक्षा बलों ने ग़ज़ा पट्टी से हमास के बनाए हुए छह बंधकों के शवों को बरामद किया है। इस पर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहु ने कहा है कि हम चुप नही बैठेगे और यह इसराइल के लिए आराम का वक्त नही है। वही दूसरी तरफ बंधको ने परिजन नेतन्याहू से नाराज़ है और उन्होंने कहा है कि वह छिपाना बंद करे और इसकी ज़िम्मेदारी ले।
ग़ज़ा पट्टी में बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के घंटों बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है। प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक की वह बंधकों की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ नहीं लेता। हमास को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि ‘जो भी बंधकों की हत्या करता है। वह समझौता नहीं चाहता है।’
बीते साल सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था। इस दौरान क़रीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर अपने साथ ग़ज़ा ले गए थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास के वरिष्ठ नेता इज़्ज़त एल-रेशिक ने दावा किया है कि युद्धविराम के समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के कारण इन मौतों के लिए इसराइल ज़िम्मेदार है। वही बंधक बनाए गए लोगोंं के परिजन इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू से नाराज़ हैं। वो मांग कर रहे हैं कि नेतन्याहू छिपना बंद करें और इसकी ज़िम्मेदारी लें।
फोरम ने इसराइली प्रधानमंत्री से कहा है कि वे देश को संबोधित करें और बंधकों को छुड़वाने की ज़िम्मेदारी लें। एक बयान में फोरम ने कहा कि दक्षिणी ग़ज़ा में छह बंधकों की मौत इसराइल के हमास के साथ बंधकों की रिहाई पर समझौते की नाकामी का नतीजा है। पिछले कुछ समय के दौरान अलग-अलग कोशिशों में आठ बंधकों को बचाया गया था। वहीं पिछले साल नवंबर में हुए एक समझौते के तहत 105 बंधकों को रिहा किया गया था। वहीं इसराइल का कहना है कि सुरक्षा बलों ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए छह लोगों के शवों को ग़ज़ा पट्टी से बरामद किया है।
एक बयान में इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने बताया है कि शनिवार को रफ़ा इलाक़े की एक अंडरग्राउंड सुरंग में इन शवों को पाया गया था। आईडीएफ़ के मुताबिक़ मृत बंधकों के नाम कार्मेल गैट, ईडन येरुशलमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सरुसी और मास्टर सार्जेंट ओरी डैनिनो हैं। आईडीएफ़ के प्रवक्ता एडम डेनियल हंगारी ने एक बयान में कहा है, ‘बंधकों को हमास आतंकियों ने हमारे पहुंचने से पहले ही निर्दयता से मार दिया था।’
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…