अनुपम राज
डेस्क: सांप्रदायिक तनाव को लेकर उत्तराखंड का चमोली एक बार फ़िर चर्चाओं में है। आरोप है कि एक सैलून में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से अश्लील इशारा किया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस घटना के विरोध में इकठ्ठा हुई भीड़ ने जुलूस निकला और इस दरमियान जुलूस में शामिल भीड़ ने मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों में तोड़फोड़ किया।
पुलिस के अनुसार, नाबालिग के पिता ने शनिवार (31 अगस्त) को नंदप्रयाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नंदानगर में एक सैलून में काम करने वाले आरिफ खान ने 22 अगस्त को उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की थी। चमोली के पुलिस अधिक्षक सर्वेश पंवार ने अखबार को बताया, ‘हमें शिकायत मिली थी कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की 14 वर्षीय बेटी के सामने खुद को निर्वस्त्र कर लिया। इस मामले में हमने पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी फरार है और हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’
पंवार ने आगे कहा कि रविवार को बाजार में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद भीड़ जमा हो गई, जुलूस निकाला गया और इस दौरान भीड़ ने पांच-छह दुकानों से सामान फेंक दिया और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। ये सभी दुकानें मुसलमानों की थीं। हिन्दुस्तान अख़बार के अनुसार इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि महिलाओं की अस्मिता और सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की वे निंदा करते हैं। सीएम ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ अपराधी को सजा देगा, देवभूमि में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।
द हिंदू की खबर के अनुसार, रविवार को ही एक अन्य नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भगवत बोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। भाजपा ने उन्हें मंडल अध्यक्ष पद व पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले शनिवार को भी लालकुआं के भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था।
इन मामलों को लेकर विपक्ष ने सरकार की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने अपने नेताओं को महिलाओं के खिलाफ अपराध का ‘लाइसेंस’ दे रखा है क्योंकि उन्हें सरकार से संरक्षण प्राप्त है। पार्टी प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा, ‘उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, लेकिन सच ये है कि हम सभी को अपनी बेटियों को भाजपा से ही बचाना है।’
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…