आदिल अहमद
डेस्क: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। सांस की नाली में गंभीर संक्रमण होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। उनकी उम्र 72 साल थी। सीपीएम की वरिष्ठ नेता पुण्यवती ने येचुरी के निधन की पुष्टि किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार येचुरी को 19 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें पहले इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया और फिर इंटेंसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू में शिफ़्ट किया गया था। सीपीआई (एम) ने ट्वीट किया, ‘हमारे प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी, सीपीआईएम के महासचिव का एम्स में आज निधन हो गया। कॉमरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम।’
पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि येचुरी को सांस लेने की नली में संक्रमण था, जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया। येचुरी के निधन के बाद दिल्ली में पार्टी सीपीआई (एम) कार्यालय में लगा पार्टी का झंडा भी आधा झुका दिया गया। सीपीआईएम के नेता हन्नान मोल्ला ने एएनआई से कहा, ‘सीताराम येचुरी सीपीआईएम के महासचिव नहीं रहे। वह एम्स में भर्ती थे।’
एम्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि 72 साल के सीताराम येचुरी को 19 अगस्त 2024 को निमोनिया की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया था। 12 सितंबर दोपहर तीन बजकर पाँच मिनट पर उन्होंने अंतिम सांसें ली। प्रेस रिलीज़ के अनुसार, येचुरी के परिवार ने उनकी बॉडी टीचिंग और रिसर्च के लिए एम्स को डोनेट कर दी है। सीपीआई(एम) ने बताया है कि 14 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच सीताराम येचुरी के शव को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी के मुख्यालय यानी नई दिल्ली में एके गोपालन भवन में रखा जाएगा। इसके बाद उनकी बॉडी को मेडिकल रिसर्च के लिए एम्स ले जाया जाएगा।
सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति के बड़े नामों में से एक थे। वह 32 सालों से सीपीएम के पोलित ब्यूरो के सदस्य थे। वह साल 2015 से पार्टी के महासचिव थे। सीताराम येचुरी साल 2005 से 2017 तक राज्यसभा सांसद भी रहे। पिछले महीने 22 अगस्त को एम्स में भर्ती रहते हुए येचुरी ने एक वीडियो संदेश में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने अपने संदेश में कहा था, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे एम्स से ही बुद्धो दा के प्रति भावनाएं प्रकट करना और लाल सलाम कहना पड़ रहा है।’
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…