National

भाजपा के पूर्व विधायक तेजिंदर सिंह मारवाह ने दिया राहुल गांधी को धमकी, कहा ‘राहुल गांधी सुधर जाए नही तो उनका वही हाल होगा जो उनकी दादी का हुआ’, कांग्रेस ने किया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

माही अंसारी

डेस्क: कल यानी 11 सितंबर को दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 10 जनपथ स्थित उनके आवास के पास प्रदर्शन किया। और उनके अमेरिका दौरे पर सिख समुदाय के लिए की गई उनकी टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की। नारे लगाते और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने विज्ञान भवन से राहुल गांधी के आवास की ओर जाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगा कर उनको रोक दिया।

इस कार्यक्रम के दरमियान बीजेपी नेता और पूर्व विधायक तेजिंदर सिंह मारवाह ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धमकी दे डाली। तेजिंदर सिंह मारवाह ने कहा कि ‘राहुल गांधी सुधर जाएं नहीं तो उनका हाल वही होगा जो उनकी दादी (इंदिरा गांधी) का हुआ’। कांग्रेस ने मारवाह के वीडियो का एक क्लिप शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दिल्ली बीजेपी का नेता और पूर्व विधायक रविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा, राहुल गांधी बाज आ जा नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ। भाजपा का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।’

तीन दिन के लिए अमेरिका के दौरे पर गए राहुल गांधी ने 10 सितंबर को भारत में सिखों की स्थिति को लेकर एक बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या इन्हें एक सिख के तौर पर पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है? सबसे पहले आपको  यह समझना होगा कि लड़ाई किस बात को लेकर है। लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है। इस तरह की लड़ाई सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

18 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

18 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago