Others States

कालेज छात्रा के रूम में जाकर उससे दुष्कर्म करने वाले गुजरात भाजपा कार्यकर्ता को 40 दिन बाद भी नही गिरफ्तार कर सकी गुजरात पुलिस, किया अदालत में सरेंडर, अदालत ने दिया पुलिस रिमांड

यश कुमार

डेस्क: कालेज में पढने वाली 21 साल की छात्रा से उसके रूम में जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता विजय रादडिया ने अदालत में सरेंडर कर दिया। अपराध दर्ज होने के 40 दिनों तक दुष्कर्म आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को गुजरात पुलिस तलाश रही थी, मगर पकड़ने में असफल रही। आखिर उसने पुलिस की आँखों में धुल झोक कर खुद को अदालत में हाज़िर कर दिया। अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

विजय, राजकोट के एक गांव में स्थित शैक्षणिक संस्थान का ट्रस्टी है। पीड़िता उसी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ती थी। विजय की पत्नी दक्षा राजकोट ज़िला पंचायत की सदस्य हैं। उन्होंने इस मामले में अपने पति की गिरफ़्तारी पर रोक लगाने की मांगी की थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसी के दो दिन बाद ये गिरफ़्तारी हुई है। इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि जून 2023 में शैक्षणिक परिसर में 2 लोगों ने उसका रेप किया। इसके बाद विजय और गांव के पूर्व सरपंच मधु थधानी के ख़िलाफ़ 25 जुलाई को मामला दर्ज किया गया।

युवती ने बताया कि वो संस्थान में ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही थी और कैंपस के एक हॉस्टल में भी काम कर रही थी। मधु थधानी और विजय रादड़िया की संस्थान के तत्कालीन मैनेजिंग ट्रस्टी से दोस्ती थी। इसीलिए वो अक्सर कैंपस में आया करते थे। ऍफ़आईआर के मुताबिक़, जून 2023 से मधु और विजय ने कथित तौर पर उसे ‘आंख मारना और मुस्कुराना’ शुरू कर दिया। लगभग 15 दिन बाद मधु ने उसे फ़ोन किया। कॉलेज न जाने और अपने कमरे में रहने के लिए कहा। इसके बाद दोनों व्यक्ति कथित तौर पर उसके कमरे में गए, उसे धमकाया और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।

ऍफ़आईआर में युवती ने ये भी आरोप लगाया कि मधु ने कहा कि संस्थान के तत्कालीन मैनेजिंग ट्रस्टी को सब कुछ पता था। मधु यधानी ने इसके बाद भी उसका यौन उत्पीड़न किया। मई, 2024 में वो आगे की पढ़ाई के लिए सूरत चली गई। लेकिन मधु ने फिर भी उससे दो बार मुलाक़ात की, आख़िरी बार 12 जुलाई को। इस दौरान भी मधु यधानी ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसे धमकाया। उससे शादी करने के लिए कहा और चेतावनी दी कि वो उसे किसी और आदमी से सगाई नहीं करने देगा। मधु पेशे से किसान और बिल्डर है। मधु को 2 अगस्त, 2024 को गिरफ़्तार किया गया था। वो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

इस बीच, विजय रादड़िया फरार हो गया था। उसने 26 जुलाई को राजकोट डिस्ट्रिक्ट एंट सेशल कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्जी दी थी। याचिका का विरोध करते हुए राजकोट ग्रामीण पुलिस ने अपने हलफ़नामे में कहा, ‘आरोपी याचिकाकर्ता की पत्नी राजकोट ज़िला पंचायत की सदस्य हैं। वो ख़ुद राजनीतिक रूप से प्रभावशाली है और इसलिए अग्रिम ज़मानत नहीं दी जानी चाहिए। क्योंकि अगर उसे अग्रिम ज़मानत दी जाती है, तो वो गवाहों को प्रभावित करने और सज़ा से बचने की कोशिश करेगा।’

इसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 3 सितंबर को विजय रादड़िया की ज़मानत याचिका खारिज कर दी। फिर 5 सितंबर को उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। उसे गिरफ़्तार किया गया और 6 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 9 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस बीच, राजकोट के भाजपा नेताओं का कहना है कि मामले के बारे में पार्टी हाईकमान को बताया जाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, भाजपा की राजकोट ज़िला इकाई के महासचिव हरेश हेरभा ने कहा, ‘चूंकि वो हमारे कार्यकर्ता हैं, इसलिए हम इस मामले की रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को देंगे। आगे की कार्रवाई के लिए उनसे मार्गदर्शन मांगेंगे।’ वहीं, शैक्षणिक संस्थान के मौजूदा मैनेजिंग ट्रस्टी ने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। विक्टिम को न्याय दिलाने के लिए पूरी शक्ति से काम किया जा रहा है। परिसर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और बाहरी लोगों को परिसर में एंट्री की अनुमति नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

10 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

12 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

14 hours ago