National

हिंडनबर्ग रिसर्च ने माधबी पूरी बुच पर लगे आरोपों पर उनकी ख़ामोशी को लेकर दागे गंभीर सवाल

ईदुल अमीन

डेस्क: शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोपों को लेकर माधबी पुरी बुच की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर शार्टसेलर ने लिखा, ‘जितने भी सवाल सामने आए हैं, उस पर हफ़्तों तक बुच ने चुप्पी साधे रखी है।’ हिडेनबर्ग ने कहा कि एक निजी कंपनी में उनकी 99 फीसद हिस्सेदारी और लिस्टेड कंपनियों से भुगतान उन्होंने प्राप्त किया, इस पर वह खामोश क्यों है?

हिंडनबर्ग के अनुसार, ‘नए आरोप सामने आए हैं कि निजी कंसल्टिंग फ़र्म में सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच की 99% हिस्सेदारी है। इस फ़र्म ने सेबी में लिस्टेड कई कंपनियों से भुगतान प्राप्त किया, जबकि उस दौरान बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थीं। इन कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ0 रेड्डी और पिडिलाइट शामिल हैं। ये आरोप बुच की भारतीय कंसल्टिंग कंपनी पर लगे हैं जबकि अभी तक बुच की सिंगापुर स्थित कंसल्टिंग कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।बुच ने सामने आ रहे इन मुद्दों पर हफ़्तों तक चुप्पी साधे रखी।’

हालांकि महिंद्रा ग्रुप ने कहा, ‘हम इन सभी आरोपों को ग़लत और भ्रामक प्रकृति का मानते हैं।’ कांग्रेस की ओर से नए आरोप लगाए गए हैं कि ‘माधबी पुरी बुच की ओर से प्रमोटेड कंसल्टेंसी फर्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसमें अधिकांश कमाई महिंद्रा एंड महिंद्रा से हुई।’ पार्टी के अनुसार, जिस समय माधबी पुरी बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थीं उस समय वो अगोरा एडवाइज़री प्राइवेट लिमिडेड कंसल्टेंसी में उनकी हिस्सेदारी 99% थी, जोकि ‘अभी तक सक्रिय रूप से सलाह और कंसल्टेंसी सेवाएं देती रही है।’

मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘यह महज जानबूझ कर जानकारी न देने का मामला नहीं है। यह जानबूझकर झूठ बोलना है। मैंने अपनी हालिया प्रेस कांफ़्रेंस कहा था कि यह केवल हितों का टकराव नहीं है।’ पवन खेड़ा ने कहा, ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट में एक कंपनी अगोरा एडवाइज़री प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आया था, जो कि 7 मई 2013 में रजिस्टर हुई थी।’

उन्होंने कहा, ‘यह कंपनी माधबी पुरी बुच और उनके पति की है, लेकिन माधबी बुच ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खंडन किया था। उस खंडन में उन्होंने लिखा कि जब वो सेबी में चली गईं, तब से यह कंपनी ‘डॉर्मेंट’ है। इस कंपनी में अभी भी 99 फीसद हिस्सेदारी माधबी की है।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago