International

लेबनान पर इजराइल का जारी है हमला, बोला इजराइल ‘हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला’, लेबनान का बयान ‘इजराइल के हमले में 558 नागरिको की हुई मौत’

आफताब फारुकी

डेस्क: इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान की ओर से अफु़ला और उत्तरी इसराइल की घाटियों पर हमले के जवाब में उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के और भी कई दर्जन ठिकानों को निशाना बनाया है। इसराइली सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमले किए हैं। इसके अलावा उसने इन इलाकों में रॉकेट लॉन्चर भी दागे हैं।

इस बीच लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा है कि अब वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क जा रहे हैं। पहले मिकाती ने इसराइली हमलों के मद्देनज़र ये यात्रा रद्द कर दी थी। उधर इसराइली सेना ने कहा कि उसे भरोसा है कि उसने हथियारों के गोदाम वाली इमारतों पर हमला किया है। इससे पहले कल रात से उत्तरी इसराइल में हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमले की चेतावनी देते सायरन गूंजते रहे।

हिज़्बुल्लाह ने कहा, ‘उसने इसराइल के बंदरगाह शहर हाइफ़ा और दो और जगहों पर रॉकेट से हमले किए थे।’ यह 2006 के बाद इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच सबसे भयावह संघर्ष है। इसराइल ने कहा है कि उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के 1300 से अधिक ठिकानों पर हमले किए हैं। इनमें से लगभग 500 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली हवाई हमलों में सोमवार से अब तक 558 लोगों की मौत हुई है, इनमें 50 बच्चे भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इन हमलों में 1800 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद कहा, ‘हमले में 1835 लोग घायल हुए हैं। घायलों की देखरेख के लिए मेडिकल स्टाफ ने क्षमता से बढ़कर काम किया।’ मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हेल्थ सेक्टर को हमारे समर्थन की जरूरत है। हम आशा करते हैं कि आने वाला समय बुरा नहीं होगा। इसराइल के हमलों में चार मेडिकल स्टाफ की मारे गए हैं, जब उन्होंने अस्तपताल और एंबुलेंस पर हमला किया।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago