International

लेबनान पर इजराइल का जारी है हमला, बोला इजराइल ‘हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला’, लेबनान का बयान ‘इजराइल के हमले में 558 नागरिको की हुई मौत’

आफताब फारुकी

डेस्क: इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान की ओर से अफु़ला और उत्तरी इसराइल की घाटियों पर हमले के जवाब में उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के और भी कई दर्जन ठिकानों को निशाना बनाया है। इसराइली सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमले किए हैं। इसके अलावा उसने इन इलाकों में रॉकेट लॉन्चर भी दागे हैं।

इस बीच लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा है कि अब वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क जा रहे हैं। पहले मिकाती ने इसराइली हमलों के मद्देनज़र ये यात्रा रद्द कर दी थी। उधर इसराइली सेना ने कहा कि उसे भरोसा है कि उसने हथियारों के गोदाम वाली इमारतों पर हमला किया है। इससे पहले कल रात से उत्तरी इसराइल में हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमले की चेतावनी देते सायरन गूंजते रहे।

हिज़्बुल्लाह ने कहा, ‘उसने इसराइल के बंदरगाह शहर हाइफ़ा और दो और जगहों पर रॉकेट से हमले किए थे।’ यह 2006 के बाद इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच सबसे भयावह संघर्ष है। इसराइल ने कहा है कि उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के 1300 से अधिक ठिकानों पर हमले किए हैं। इनमें से लगभग 500 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली हवाई हमलों में सोमवार से अब तक 558 लोगों की मौत हुई है, इनमें 50 बच्चे भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इन हमलों में 1800 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद कहा, ‘हमले में 1835 लोग घायल हुए हैं। घायलों की देखरेख के लिए मेडिकल स्टाफ ने क्षमता से बढ़कर काम किया।’ मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हेल्थ सेक्टर को हमारे समर्थन की जरूरत है। हम आशा करते हैं कि आने वाला समय बुरा नहीं होगा। इसराइल के हमलों में चार मेडिकल स्टाफ की मारे गए हैं, जब उन्होंने अस्तपताल और एंबुलेंस पर हमला किया।’

pnn24.in

Recent Posts

करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अबरार अहमद प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों…

1 min ago

मेजा में भीषण सड़क दुघर्टना, अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन छात्राओं को रौंदा, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, मौके पर लोगों की लगी भीड़

तारिक खान मेजा, प्रयागराज। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर…

6 mins ago

हाई कोर्ट के फैसले के बाद बोले सिद्धरमैया ‘जितनी भी साजिश हो, उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लडूंगा, इस्तीफा नही दूंगा’

ईदुल अमीन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ज़मीन मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फ़ैसले…

2 hours ago

ज़मीन आवंटन मामले में कर्णाटक हाई कोर्ट ने ख़ारिज किया सिद्धरमैया की याचिका, कहा ‘जांच ज़रूरी है’, भाजपा ने माँगा सीएम से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को ख़ारिज कर…

3 hours ago

धर्मनिरपेक्षता पर बोले तमिलनाडु के राज्यपाल ‘धर्मनिरपेक्षता यूरोपीय अवधारणा है, ये पहले भारतीय संविधान का हिस्सा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता यूरोपीय अवधारणा…

3 hours ago