Categories: UP

जश्न-ए-ईद मिलाद्दुन्नबी के मौके पर जगमगाया लखीमपुर

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया सहित पूरे जिले की तहसीलों में हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब स०अ0 की योमे पैदाइश पर ईद मिलादुन्नबी पर्व शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया।

इसके अलावा नगर की मस्जिदों, मदरसों,मोहल्लों और घरों को रंग बिरंगी झालरों और मोमबत्तियां से रोशन किया गया। इसके साथ ही अकीदत मदों ने रविवार को पैगंबर स ०अ/ की पैदाइश के समय पर अपने स्तर पर लंगर का आयोजन किया और घरों में फातिहा कर तबर्रुक तकसीम किया गया। आपको बता दें इस मौके पर पलिया नगर के मोहल्ला महिगीरान को कुछ ऐसा रोशन किया गया जहां पर मुस्लिम अकीदत मदों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोग भी रोशनी देखने के लिए पहुंच गए और सैकड़ो की संख्या में वहां भीड़ चलने लगी वही मोहल्ले के युवाओं के द्वारा जगह-जगह पर चाय,हलवा व चावल, खीर सहित विभिन्न प्रकार के पकवानों को तक्सीम भी किया गया।

मोहल्ले के युवाओं ने जगह-जगह पर सुंदर-सुंदर पार्क बनाए जिनमें सबसे ज्यादा लोगों ने पार्क में लिखे गए स्लोगनों और सऊदी अरब में मौजूद मक्का क्लॉक टावर भी युवाओं के द्वारा बनाया गया जिसके लोगों ने खूब तारीफ की । इसके अलावा मोहम्मद के नाम का लिखा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश के मौके पर शहर के मस्जिदों,मदरसों व मुहल्लों में जलसा का आयोजन किया गया। जलसा में उलेमाओं ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डाली। दीनी और दुनियावी जानकारी दी गई। इंसानियत के पैग़ाम को लोगों को अमल करने के साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की।

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

9 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

9 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

10 hours ago