Others States

ज़मानत के बाद जेल से बाहर निकले केजरीवाल ने कहा ‘इनकी जेल की सलाखे मेरा हौसला नही तोड़ सकती है’

आफताब फारुकी

डेस्क: आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई। ज़मानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को बिना नाम लिए निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगा कि मुझे जेल में डालकर मेरा हौसला तोड़ देंगे। आज मैं जेल से बाहर आ गया हूं और मेरे हौसले 100 गुना ज़्यादा बढ़ गये हैं।

केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि मेरी ताकत 100 गुना ज़्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की सलाखे केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सके। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार सुबह मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने 10 लाख रुपये के मुचलके पर केजरीवाल की ज़मानत के आदेश दिए। हालांकि कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ़्तारी को सही बताया। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के लिए केजरीवाल को ईडी ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में ज़मानत दे दी थी।

लेकिन हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया था, इसलिए वह जेल में ही रहे। सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी को चुनौती देने और ज़मानत के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से दो याचिकाएं दायर की गई थीं। पांच सितंबर को इस पर सुनवाई हुई थी और सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया था। जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सबसे पहले मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी कृपा से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं। लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं का शुक्रिया करना चाहता हूं। लोगों ने मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारों में दुआएं की। मैं सबका शुक्रिया कहना चाहता हूं।’

उन्होंने भारी बरसात में तिहाड़ पहुंचे समर्थकों का भी अभिवादन किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी ज़िंदगी का एक-एक पल, उनके शरीर का एक-एक कतरा देश को समर्पित है। उन्होंने कहा, ‘ज़िंदगी में बहुत संघर्ष किया है, बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपरवाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था।’ अपने समर्थकों को संबोधित करते समय अरविंद केजरीवाल भावुक दिखे। उन्होंने कहा, ‘इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो हौसले टूट जाएंगे। आज मैं आपको कहना चाहता हूं, मैं जेल से बाहर आया हूं। मेरे हौसले सौ गुना ज़्यादा बढ़ गए हैं। मेरी ताकत सौ गुना ज़्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की मोटी-मोटी दीवारें, जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती।’

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपरवाले ने मुझे रास्ता दिखाया, ताकत दी। ऐसे ही मुझे भगवान रास्ता दिखाते रहें। मैं देश की सेवा करता रहूं। और ये जितनी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो देश के विकास को रोक रही हैं, देश को बांटने का काम कर रही हैं, जो देश को अंदर से कमज़ोर करने का काम कर रही हैं। ज़िंदगी भर मैं इनके ख़िलाफ़ लड़ा हूं, आगे भी ऐसे ही लड़ता रहूंगा।’

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 4 मंजिला भवन गिरने से कई मजदूर फंसे, बचाव कार्य जारी

शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…

2 hours ago

‘हमारे गांव में हमारा शासन’ अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गांधीवादी वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल ने किया दुनिया को अलविदा

एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…

4 hours ago

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इसराइली हमलो में हुई 22 की मौत, 100 से अधिक घायल

मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…

5 hours ago

उत्तराखंड में आज से लागू हुआ यूनिफार्म सिविल कोड, जाने क्या है नए नियम

फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…

6 hours ago

ट्रंप की चेतावनी के बाद प्रवासियों के मुद्दे पर अमेरिका के आगे झुका कोलम्बिया, मानी सभी शर्ते, पढ़े क्या हुआ था प्रवासी मुद्दे पर अब तक

आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…

6 hours ago