International

लेबनान के पीएम मिकाती ने कहा ‘संयुक्त राष्ट्र स्पष्ट रुख अपनाये, इसराइल का हमला जनसंहार है’

आदिल अहमद

डेस्क: लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शनिवार को इसराइल के हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट रुख़ अपनाने की अपील की है। उन्होंने इसे जनसंहार करार दिया है। नजीब मिकाती ने कहा कि उन्हें न्ययूॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की महासभा के लिए जाना था, लेकिन हमले के कारण उन्होंने अब इसके लिए नहीं जाने का निर्णय लिया है।

नजीब मिकाती ने कहा, ‘मैं दोहराता हूं कि मौजूदा समय में ऐसी कोई प्राथमिकता नहीं है जो दुश्मन इसराइल के किए जा रहे नरसंहार और उसके विभिन्न प्रकार के हमलों को रोकने से ज़रूरी हो।’ नजीब मिकाती इससे पहले संयुक्त राष्ट्र से भी इसराइल के ख़िलाफ़ “कड़ा रुख़ अपनाने” की अपील कर चुके हैं।

इसराइली सेना ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि दक्षिण लेबनान में किए गए उसके हमलों में अब तक हिज़्बुल्लाह के 16 सदस्यों की जान गई है। इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने कहा कि इन 16 लोगों में हिज़्बुल्लाह के कमांडर इब्राहिम अक़ील और गुट के 12 सीनियर सदस्य शामिल हैं। आईडीएफ ने बताया कि हिज़्बुल्लाह ने इसराइली क्षेत्रों पर 90 रॉकेट दागे हैं।

इस हफ्ते लेबनान में सैकड़ों कम्यूनिकेशन डिवासेस में हुए धमाकों के बाद हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ गया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें मरने वालों की संख्या अब तक 70 हो चुकी है। हिज़्बुल्लाह ने इसराइल के हमले को लेकर कहा है कि वो इसका जवाब देंगे।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago