Politics

एनसीपी शरद पवार गुट की नेता सांसद सुप्रिया शुले ने कहा ‘पीएमओ को याद दिलाना चाहती हु कि प्रधानमंत्री मोदी पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट का पहले भी 5 बार उद्घाटन कर चुके है’

ईदुल अमीन

डेस्क: एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने गुरुवार को एक सुझाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल तरीके से पुणे मेट्रो के नए चरण का उद्घाटन करना चाहिए। एनसीपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी पाँच बार इसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर चुके हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर भी निशाना साधा।

गौरतलब हो कि गुरुवार को पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को भारी बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। प्रधानमंत्री को पुणे में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा सोलापुर में हवाई अड्डे सहित 22,600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना था। बारामती से चार बार की सांसद सुप्रिया सुले ने इस बारे में कहा, ‘यह दुखद है कि प्रधानमंत्री का दौरा नहीं हो पाया। मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करना महाराष्ट्र की संस्कृति है। लेकिन मैं प्रधानमंत्री कार्यालय को याद दिलाना चाहती हूं कि यह छठी बार होगा जब पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया हो।’

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करती हूं कि पुणे मेट्रो का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाए। वे पहले भी पांच बार इसका उद्धाटन कर चुके हैं और हम छठे उद्घाटन का इंतज़ार नहीं कर सकते। अपने इससे पहले के पुणे दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो के कई चरणों का उद्घाटन किया था।

सुप्रिया सुले ने अमित शाह के बीजेपी और एनडीए गठबंधन के नेताओं से मुलाक़ात को ‘अजीब और दिलचस्प’ कहा। एनसीपी नेता के मुताबिक़, इन नेताओं का ध्यान विकास की तरफ़ नहीं बल्कि उनके पिता शरद पवार और शिव सेना (उद्धव गुट) नेता उद्धव ठाकरे को ख़त्म करने का है।

अमित शाह के हालिया महाराष्ट्र दौरे पर सुप्रिया सुले ने कहा कि ठीक पांच साल पहले मेरे पिता शरद पवार को ईडी का नोटिस मिला था। उन्होंने कहा अब पांच साल बाद चुनाव आते हैं और वे हर बार मेरे पिता और उद्धव ठाकरे को निशाना बनाते हैं। भाजपा में नेतृत्व क्षमता की कमी है, यही वजह है कि वे दूसरे दलों से नेताओं को ला रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

49 mins ago

क्रिसमस के एक दिन पहले रूस ने किया युक्रेन के विद्युत संयंत्रो पर बड़ा मिसाइल हमला

रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…

2 hours ago

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का आरोप ‘पाकिस्तान द्वारा किये गए हवाई हमले में कई नागरिक हुवे घायल’

आफताब फारुकी डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश…

3 hours ago