ईदुल अमीन
डेस्क: एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने गुरुवार को एक सुझाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल तरीके से पुणे मेट्रो के नए चरण का उद्घाटन करना चाहिए। एनसीपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी पाँच बार इसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर चुके हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करती हूं कि पुणे मेट्रो का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाए। वे पहले भी पांच बार इसका उद्धाटन कर चुके हैं और हम छठे उद्घाटन का इंतज़ार नहीं कर सकते। अपने इससे पहले के पुणे दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो के कई चरणों का उद्घाटन किया था।
सुप्रिया सुले ने अमित शाह के बीजेपी और एनडीए गठबंधन के नेताओं से मुलाक़ात को ‘अजीब और दिलचस्प’ कहा। एनसीपी नेता के मुताबिक़, इन नेताओं का ध्यान विकास की तरफ़ नहीं बल्कि उनके पिता शरद पवार और शिव सेना (उद्धव गुट) नेता उद्धव ठाकरे को ख़त्म करने का है।
अमित शाह के हालिया महाराष्ट्र दौरे पर सुप्रिया सुले ने कहा कि ठीक पांच साल पहले मेरे पिता शरद पवार को ईडी का नोटिस मिला था। उन्होंने कहा अब पांच साल बाद चुनाव आते हैं और वे हर बार मेरे पिता और उद्धव ठाकरे को निशाना बनाते हैं। भाजपा में नेतृत्व क्षमता की कमी है, यही वजह है कि वे दूसरे दलों से नेताओं को ला रहे हैं।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…