Crime

हे भगवान, धर्म की नगरी में ऐसा अधर्म…! उज्जैन में सरेराह महिला के साथ कथित दुष्कर्म, आते जाते लोग बनाते रहे वीडियो, वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस आई हरकत में, आरोपी गिरफ्तार सियासत हुई तेज़

माही अंसारी

डेस्क: धर्म की नगरी उज्जैन में अधर्म की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानों के अन्दर मरती जा रही इंसानियत को जग ज़ाहिर कर दिया है। सरेराह उज्जन की सड़क पर एक महिला का कथित दुष्कर्म होता है। लोग आते जाते रहते है, कतिपय लोग वीडियो भी बनाते है। मगर ऐसे अनैतिक कृत्य पर किसी ने आपत्ति नही किया। मामला चर्चा में तब आया जब वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

घटना बुद्धवार को उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ की है। जहा पर दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवक ने 40 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे छोड़कर भाग गया। हैरानी की बात ये है कि जहां ये घटना हुई वह उज्जैन के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है। इसी सड़क पर एक पेट्रोल पंप, उज्जैन का चरक अस्पताल के अलावा एक शराब की दुकान भी है।

सरेराह हुई इस वारदात के दौरान लोगों का आना-जाना लगा रहा लेकिन घटना को रोकने का प्रयास किसी ने नहीं किया। बल्कि इसी बीच अज्ञात लोग वीडियो बनाते रहे। अब इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गर्म है। विपक्षी दल कांग्रेस ने वायरल विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्य को बदनाम करने के ‘कुत्सित प्रयास’ कर रही है।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुवे कहा कि ‘पीड़ित और अभियुक्त दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। अभियुक्त रेहड़ी चलाता है और पीड़ित महिला रद्दी बेचने का काम करती हैं। उस दिन दोनों ने बात की, साथ में शराब भी पी। महिला ने नशा उतरने के बाद ये बताया है कि लड़के ने शादी करने का वादा किया था जिसके बाद ही दोनों ने शराब पी और फिर संबंध भी बने, जो कि तकनीकी रूप से सहमति के साथ हुआ। चूंकि घटना हुई है और शादी का झांसा देकर बिना ज़बरदस्ती के भी महिला के साथ संबंध बनाना रेप की श्रेणी में आता है इसलिए धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।’

पुलिस का कहना है कि महिला करीब आठ वर्ष पहले उज्जैन आई थीं और उनका एक 18 साल का बेटा भी है, लेकिन अब वे परिवार के साथ नहीं रहती है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के वक्त ही किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला की मदद की और उन्हें थाने ले जाया गया। थाने में नशा उतरने के बाद महिला का बयान दर्ज कर मुकदमा दायर किया गया। इस मामले में अभियुक्त को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस घटना का ज़िक्र करते हुए एक्स पर लिखा, ‘उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है। आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुज़र रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे। उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है।’

वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है!।।।यह सोचकर ही स्‍तब्‍ध हुआ जा सकता है कि मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं…यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझे जा सकते हैं। दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है।’

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

11 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

12 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

14 hours ago