Ballia

महावीर झंडा यात्रा को लेकर हुई पीस कमेटी की मीटिंग

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): आगामी 3 सितम्बर को निकलने वाले महावीरी झण्डा जुलूस  के मद्देनजर सीयर पुलिस चौकी पर रविवार को पीस कमेटी की मीटिंग एसडीएम निशांत उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें नगर के मानस मन्दिर और यूनाइटेड क्लब महावीरी झण्डा समिति के अध्यक्ष और संभ्रांत लोगो ने भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम निशांत उपाध्याय ने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण व परंपरागत तरीके से निश्चित समय पर निकाले।

नगर पंचायत से नगर की साफ सफाई की कराने व विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग कराने के लिए कहा।  उन्होंने कहा कि डीजे की संख्या व साइज छोटा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जुलूस में चलने वाली गाड़ियों की संख्या का व्योरा देने के  साथ दोनों समिति के अध्यक्ष अपने अपने वॉलेंटियर की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। मीटिंग में महावीरी झंडा समिति के पदाधिकारियो ने ज्यादे बिजली समस्या की बात उठाए किन्तु जेई जितेन्द्र कुमार मौके से नदारद रहे। एसडीएम ने कहा कि बिजली सम्बंधित जो भी समस्या है उसकी जानकारी विभाग को दे दी जायेगी।

इंस्पेक्टर उभांव विपिन सिंह ने कहा कि  झंडा जुलूस के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अगर कोई व्यक्ति अराजकता फैलता है या नियम के विरुद्ध जाएगा तो उनके खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को दृष्टिगत  रखते हुए चाक चौबन्द व्यवस्था रहेगी। भारी संख्या में पुरुष व महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे।

इस मौके पर तहसीलदार, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार,यूनाइटेड क्लब महावीरी झंडा समिति के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, मानस मन्दिर महावीरी झंडा समिति के  अध्यक्ष रमेश मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया,  दुर्गा प्रसाद मधुलाला, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रशान्त कुमार मन्टू, खालिद जहीर, सभासद नीलेश दीपू, सभासद मोहम्मद सद्दाम, सभासद परवेज हमजा गुड्डू, सभासद मुहम्मद नैय्यर, सतीश, सुनील कुमार टिंकू, दानिश आफताब, आतिफ जमील, चन्दन मद्धेशिया,गुलाब चंद्र भोलू , अमित सोनी, सूबेदार आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

8 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

9 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

11 hours ago