Crime

उज्जैन में दिन दहाड़े बीच सड़क पर हुवे कथित बलात्कार का वीडियो बना कर वायरल करने वाले को गिरफ्तार करने का किया पुलिस ने दावा

माही अंसारी

डेस्क: मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले में एक महिला के साथ सड़क किनारे कथित यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने वीडियो बनाने वाले को गिरफ़्तार कर लिया है। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘4 सितंबर को कोयला फाटक पर हुई घटना का वीडियो बनाने वाले और इसको वायरल करने वाले की पहचान यासीन शाह के पुत्र मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है।’

उन्होंने कहा, “मोहम्मद सलीम को हमने गिरफ़्तार कर लिया है और उसका मोबाइल बरामद किया है। इसमें से वीडियो प्राप्त हुआ है। वीडियो भेजने और इसे वायरल करने वालों को लेकर हमारा एनालिसिस चल रहा है।” प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘भारतीय न्याय संहिता की धारा 72, 77 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आईटी एक्ट और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया है।’

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद सलीम का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसने जिस तरीके से वीडियो भेजा और जिस साजिश के तहत इसे वायरल किया उस बारे में भी पूछताछ हो रही है।’ प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘मोहम्मद सलीम की रिमांड ली जाएगी और फोन का एनालिसिस साइबर टीम कर रही है।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

6 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

7 hours ago