UP

प्रयागराज: हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कादरी सैयद मकबूल हुसैन हबीबी के जनाजे में उमडा हुजूम,मय्यत में उमड़ी भीड़ का वीडियो देख लगाये पूर्व शहर काज़ी के शोहरत का अंदाजा

तारिक खान

प्रयागराज: शहर के मशहूर और लोकप्रिय पूर्व शहर काज़ी व चौक जामा मस्जिद के पूर्व इमाम क़ारी सैय्यद मक़बूल हुसैन हबीबी के इंतक़ाल के बाद उनकी नमाज़े जनाज़ा में एक बेमिसाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनका इंतक़ाल शुक्रवार की रात करीब 11:45 पर  को हुआ, और उनकी नमाज़े जनाज़ा शनिवार रात 9 बजे  शहर की ऐतिहासिक चौक जामा मस्जिद में अदा की गई। बड़ी संख्या में लोग उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए मस्जिद और आसपास की गलियों में जमा हो गए थे। हर आंख नम थी और माहौल ग़मगीन।

शहर के कोने-कोने से लोग नमाज़े जनाजा में शामिल हुए। जहां  क़ारी साहब ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा इस्लामिक न्याय, शिक्षा और  में गुजारा था। उनके पास न सिर्फ धार्मिक विद्वता थी, बल्कि वह समाज के हर तबके में एक आदर्श और मार्गदर्शक के रूप में जाने जाते थे। उनकी शख्सियत ऐसी थी कि उन्होंने शहर के छोटे-बड़े मसलों को बड़े धैर्य और समझदारी से सुलझाया दिया करते थे।

जनाज़े में शामिल होने वाले लोग न सिर्फ शहर से, बल्कि आसपास के गांवों और दूसरे शहरों से भी आए थे। लोगों का हुजूम चौक जामा मस्जिद से लेकर उनके पैतृक निवास तक फैला हुआ था, जहां बाद में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। जनाज़े के दौरान पूरा शहर ग़म में डूबा हुआ दिखाई दिया। हर वर्ग और समुदाय से लोग इस मौके पर मौजूद थे, जो उनके प्रति सम्मान और प्यार का प्रतीक था। नमाज़ जनाजा शेखुल हदीस रहमत उल्लाह राईन साहब ने पढ़ाया

File Photo

क़ारी साहब के पैतृक निवास रसूलपुर पर भी लोगों का तांता लगा रहा, जहां उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान उनके परिवार के साथ लाखो लोग दुख की इस घड़ी में शरीक हुए। उज्जवल रमण सिंह हाजी परवेज एमएलए मान सिंह सभी राजनीतिक पार्टियों के पद अधिकारी शामिल थे, शहर की प्रमुख हस्तियों ने भी इस मौके पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। उनकी जाने से शहर ने एक ऐसा क़ीमती रत्न खो दिया है, जिसकी चमक हमेशा के लिए बरकरार रहेगी।

pnn24.in

Recent Posts

दिव्यांग जन सशक्तिकरण संघ मध्य प्रदेश का हुआ गठन, सपना चौहान अध्यक्ष, सचिव बने मोहन चौहान बने

अनुपम राज डेस्क: खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के प्रांगण खंडवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर…

2 hours ago

प्रयागराज: कोरांव में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, सात गंभीर

अजीत कुमार प्रयागराज: जिले के कोरांव के संसारपुर में डायरिया से सगी बहनों वंदना (18)…

3 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

12 hours ago

सेना के अफसर और उसकी मंगेतर के साथ पुलिस थाने में अभद्रता के आरोपों पर बीजेडी का प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: ओडिशा में आर्मी अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस कस्टडी में…

12 hours ago