National

हरियाणा भाजपा में जारी है इस्तीफे का दौर, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्या ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

माही अंसारी

डेस्क: हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने शनिवार (7 सितंबर 2024) को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और इसकी प्रदेश कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा दे दिया। बच्चन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफ़ा देने को लेकर कहा कि उन्होंने ऐसा लोगों के कहने पर किया है।

बच्चन सिंह आर्य ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘ये तो पुरानी बात हो गई। मैं पहले भी दो से तीन बार कह चुका हूं। आज मुझे लोगों ने कहा कि छोड़ दो।’ उन्होंने कहा, ‘दस हजार के करीब जनसैलाब था।मैंने सवाल किया कि क्या करूं? पार्टी में रहूं या आज़ाद रहूं। चुनाव लड़ूं या नहीं? भीड़ ने हाथ उठाकर कहा कि भाजपा में मत रहो। बहुत पहले लोगों ने कहा था कि भाजपा में आ जाओ तो मैं आ गया।’

बीजेपी ने हरियाणा में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इनमें से 67 नाम हैं। लेकिन सूची में अपना नाम न पाकर कई बीजेपी नेता नाराज़ हैं। कुछ ने पार्टी से इस्तीफ़ा भी दे दिया है। इनमें पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विसंम्भर वाल्मीकि और रनिया से रणजीत चौटाला सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago