Categories: UP

इलाहाबाद संग्रहालय में एकल वस्तु प्रदर्शनी व कृष्णलीला पर आधारित ‘लीलाधर‘ प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर राज्यपाल ने किया शुभारम्भ

अबरार अहमद

प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में आज 10 सितंबर 2024 को राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति का भ्रमण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने संग्रहालय के नवीन पहल माह का आकर्षण के अंतर्गत एकल वस्तु प्रदर्शनी में आधुनिक चित्रकला संग्रह से ‘राधा का स्वप्न‘ (भू-तल, केन्द्रीय कक्ष) व संग्रहालय के लघु चित्रों में कृष्णलीला पर आधारित ‘लीलाधर‘(प्रथम तल, प्रदर्शनी कक्ष) का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात राज्यपाल ने संग्रह व सुंदर संयोजन की प्रशंसा करते हुए अधिकाधिक विशेष प्रदर्शनियों के माध्यम से संग्रहालय के सुरक्षित संग्रह के बाहर निकालने व जन-सामान्य को संग्रहों से रूबरू कराने का निर्देश दिया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने कांस्य और सिक्कों के सुरक्षित संग्रह का निरीक्षण किया और रखरखाव की आधुनिकतम तकनीक को अपनाने व सिक्कों के संग्रह की विशेष प्रदर्शनी राजभवन में लगाने का निर्देश दिया।

राज्यपाल ने इस अवसर पर संग्रहालय के विकास कार्यों व भावी योजनाओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी किया। बैठक में निदेशक राजेश प्रसाद ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मुख्य प्रवेश द्वार की प्रगति, महाकुंभ 2025 की तैयारी इत्यादि से सिंदुवार अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लीलाधर प्रदर्शनी के कैटलॉग व संग्रहालय की त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘विविधा ‘ के छठे अंक का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago