ईदुल अमीन
कानपुर: कानपुर के बाहरी इलाके में दिल्ली हाईवे पर एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। ये लावारिस लाश कानपुर में नेश्नल हाइवे से सटी एलिवेटेड रोड पर पाई गई। क्योंकि लाश का सिर गायब था लिहाजा सिरकटी लाश मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग बड़ी तादाद में सड़क पर जमा हो गए। पुलिस के आला अफसरों के पहुंचने के बाद ही मौका-ए-वारदात को लोगों से खाली कराया जा सका।
ये घटना कानपुर के गुजैनी इलाके के मुन्ना तिराहे के पास की है, जो नेशनल हाइवे नंबर 2 को जोड़ने वाली एलिवेटिड सड़क से जुड़ा है। इस सड़क पर आमतौर पर दिन-रात ट्रैफिक रहता है मगर हैरानी की बात ये है कि बीती रात से लेकर सुबह होने तक सड़क पर पड़ी लाश को किसी ने नहीं देखा। कम से कम पुलिस को इसकी खबर किसी ने नहीं दी। लेकिन सुबह होते ही बिना कपड़ों की सिर कटी लाश देखकर मौके पर भीड़ लग गई और लोगों ने इसकी इत्तेला पुलिस को दी। पुलिस भी इस जानकारी के मिलने पर हैरान रह गई क्योंकि पुलिस की नाइट पेट्रोल की टीमें रात भर इसी इलाके में गश्त लगा रही थीं, तब न तो उनको ये लाश दिखी और न ही किसी और ने उसके यहां होने की सूचना दी।
हैरत की बात ये भी थी कि लाश सड़क के बीचों बीच पड़ी थी, ऐसे में कोई भी उसे नजरअंदाज कर आगे नहीं बढ़ सकता था। मालूम पड़ता था कि किसी ने जल्दबाजी में या फिर पकड़े जाने के डर से लाश को चलती गाड़ी से ही बीच हाइवे पर नीचे फेंक दिया हो। लाश देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लड़की की हत्या कहीं और की गई है और इसके बाद उसकी लाश को, पहचान छिपाने के लिये. सिर काट कर बीच सड़क पर फेंक दिया गया है। मगर अब तक न तो पुलिस को कत्ल का कोई चश्मदीद मिला है और न ही सीसीटीवी के जरिये फिलहाल उस गाड़ी की शिनाख्त हो पाई है जिसके जरिये लाश को यहां तक लाया गया।
फिलहाल लाश के पास से कोई ऐसा सुराग, यानी कोई आईडी या पर्स जैसी चीज नहीं मिली है जिससे मरने वाली लड़की की सीधे तौर पर पहचान की जा सके। लिहाजा लाश से बरामद एक घड़ी और चीथड़ों में तब्दील हो चुके कपड़ों के जरिये बिना सिर की इस लाश की पहचान करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती बनी हुई है। पुलिस हाइवे पर नजदीकी टोल और इलाके के सीसीटीवी खंगाल कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस लाश को किस गाड़ी के जरिये मौका-ए-वारदात तक लाया गया। क्योंकि लाश को देखने से इतना तो जाहिर है कि ये कत्ल बीच सड़क पर नहीं हुआ।
हालांकि पुलिस की ओर से ये आशंका भी जताई गई है कि ये मामला एक्सिडेंट का हो सकता है जिसमें टक्कर मारने वाली गाड़ी की तेज रफ्तार के चलते मृतका का सिर धड़ से अलग हो गया हो और उसके कपड़े फट गए हों। हालांकि पुलिस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि अगर ये मामला एक्सिडेंट का है तो मृतका का सिर आसपास से बरामद क्यों नहीं हुआ। फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है और पुलिस के पास अभी तक बिना सर की लाश का कोई सुराग या पहचान नही है।
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…
आफताब फारुकी डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश…