Crime

गुरुग्राम में जिस रोड एक्सीडेंट ने लिया नवजवान बाइक सवार अक्षत की जान, उस कार ड्राईवर को चंद घंटे में मिली ज़मानत, क्या आरोपी का है बीजेपी कनेक्शन….?

माही अंसारी

डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में 15 सितंबर को हुई कार-बाइक की भयानक टक्कर में बाइक सवार अक्षत गर्ग की मौत के मामले में आरोपी युवक को ज़मानत चंद घंटो के अन्दर ही मिल गई। इस ज़मानत के मिलने के बाद घटना में मृतक अक्षत की मां ने पुलिस और हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए लगाते हुवे कहा है कि पुलिस ने उनके परिवार के साथ सहयोग नहीं किया। उन्होंने सवाल किया कि जो आरोपी रॉन्ग साइड से कार चला रहा था, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, उसे आधे घंटे में किस आधार पर बेल दे दी गई।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद आरोपी कुलदीप ठाकुर पुलिस को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दे पाया था। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (कार में एक पैनल) जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए भेज दिया है। इससे पुलिस को दुर्घटना के समय गाड़ी की स्पीड का पता लगाने में मदद मिलेगी, जिससे आरोपी के खिलाफ उचित आरोप तय करने में मदद मिलेगी। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत आरोप लगाया जा सकता है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी कुलदीप ठाकुर का ट्रैफिक उल्लंघन का इतिहास रहा है। कुलदीप ठाकुर को पहले भी रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने और पार्किंग के लिए चालान जारी किया जा चुका है। सबसे हालिया चालान 24 अगस्त का था। कुलदीप ठाकुर की गाड़ी पर पलवल विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार गौरव गौतम का स्टिकर लगा हुआ था। आरोपी एक पब्लिक रिलेशन्स, एडवरटाइजिंग और पॉलिटिकल कम्युनिकेशन एजेंसी, All Axis Media चलाता है। भाजपा समर्थक फेसबुक पेज ‘एक विचार भाजपा सरकार’, जिसके 208,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, इसे All Axis Media ही चलाती है।

घटना के सम्बन्ध में बताते चले कि 15 सितंबर की सुबह-सुबह करीब 5 बजे गुरुग्राम के DLF फेज़ 2 इलाके से 23 साल के अक्षत गर्ग अपनी बाइक से जा रहे थे। दूसरी बाइक पर उनके दोस्त भी थे। इसी दौरान रॉन्ग साइड से एक एसयुवी कार चली आ रही थी। अक्षत की बाइक भी स्पीड में थी। देखते ही देखते बाइक कार से भिड़ गई। घटना में अक्षत बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस के लिए फोन किया। अक्षत की आंखें बंद ना हो जाएं, इसलिए पानी डाला गया।

एक्सीडेंट के चश्मदीद और अक्षत के दोस्त प्रद्युम्न ने बताया कि ड्राइवर फास्ट ड्राइविंग लेन में उल्टी दिशा से आ रहा था।  घटना के चश्मदीद गवाह मृतक अक्षत के दोस्त प्रद्युमन ने मीडिया को बताया कि उसने कार के ड्राइवर से पूछा ‘भइया आप रॉन्ग साइड से कैसे आ सकते हो?’ रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वाले शख्स का नाम कुलदीप ठाकुर बताया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 mins ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

30 mins ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

3 hours ago