National

आरजी कर मेडिकल कालेज केस में सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे डाक्टरों को कल शाम 5 बजे तक काम पर वापस जाने का दिया आदेश

शफी उस्मानी

डेस्क: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप के बाद मर्डर केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पर्दीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को कल शाम 5 बजे तक काम पर वापस जाने का आदेश दिया है।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने आदेश में कहा, ‘सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया है कि लगातार 28 दिन से रेज़िडेंट डॉक्टरों की अनुपस्थिति का राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार को भी डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर ज़रूरी क़दम उठाने होंगे।’

कहा कि ‘राज्य के सभी ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की ये ज़िम्मेदारी है कि वो डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए इंतज़ाम सुनिश्चित करें। इसमें महिला और पुरुष डॉक्टर्स के लिए अलग-अलग ड्यूटी रूम, टॉयलेट और सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाना शामिल है।’

उन्होंने कहा कि अगर रेज़ीडेंट डॉक्टर्स 10 सितम्बर की शाम पांच बजे से पहले तक वापस काम पर लौट जाते हैं तो राज्य सरकार उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा, ‘अभी तक अस्पतालों में 23 लोगों की मौत इसलिए हो चुकी है क्योंकि डॉक्टर काम पर नहीं लौट रहे हैं। इसका ख़ामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।’

सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा की फ़ॉरेंसिक जांच में कई गंभीर चूक हुई हैं। एफ़आईआर को लेकर सीजेआई ने कहा कि एफ़आईआर दायर करने में कम से कम 14 घंटों की देरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 17 सितम्बर तक नई जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

11 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

12 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

14 hours ago