शफी उस्मानी
वाराणसी: जश्न-ए-आमद-ए-रसूल के मुक़द्दस मौके पर शहर कल भी दुल्हन की तरह सजा हुआ था। इस मौके पर विभिन्न डाईजो पर इनामो का वितरण हुआ और कई मंचो पर अंजुमन और नन्हे मुन्ने बच्चो ने नबी की शान में नात पढ़ी। इन सबके बीच अंजुमन शम्मा-ए-रिसालत के मंच ने हर साल की तरह इस साल भी लोगो की ख़ास तवज्जो अपने तरफ किया।
इस मुताल्लिक हमसे बात करते हुवे पूर्व फ़ुटबाल खिलाड़ी और अंजुमन शम्म-ए-रिसालत के सदर राना अनवर ने हमसे बात करते हुवे कहा कि बच्चो के हौसलों को परवाज़ देने के लिए काफी वर्षो से यह प्रोग्राम हम लोग करते है। छोटे बच्चे एक नात या फिर नात का एक कलाम भी पढ़ते है तो उनको कोई न कोई इनाम से नवाज़ा जाता है ताकि उनके हौसले बुलंद रहे। आने वाले मुस्तकबिल को लोगो के बीच में अपनी बात रखने की आदत होनी चाहिए।
अंजुमन फरोग-उल-इस्लाम के मंच से 11 रबीउल अव्वल को जिन अंजुमन ने इनाम जीता उनको इनाम का वितरण किया गया। इस मौके पर इनाम पाने वाली सभी 6 अंजुमन ने अपने कलाम को दुबारा आकार पढ़ा और लोगो की तारीफे बटोरी। अंजुमनो को इनाम अबुल खैर ‘मिस्टर’, साजिद गुड्डू, आसिफ शेख, बख्तियार खान, तारिक आज़मी के द्वारा दिया गया।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…