तारिक खान
डेस्क: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों को आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। विनेश फोगाट पेरिस पैरालंपिक में पदक हासिल करने से चूक गई थीं। पचास किलो भार वर्ग में सिर्फ 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से उन्हें फाइनल में पहुंच कर भी अयोग्य करार दिया गया था।
विनेश फोगाट ने कहा, ‘आप लोगों को को धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने सेवा का मौका दिया। आप लोगों ने पूरी रेसलिंग के दौरान हौसला बढ़ाया है। कांग्रेस का पूरा धन्यवाद करती हूं। जब हम सड़क पर घसीटे जा रहे थे तो कांग्रेस ने हमारा हौसला बढ़ाया। जिस लगन से हम रेसलिंग करते हैं उसी लगन से देश के लोगों की सेवा करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘मैं नई पारी की शुरुआत करना चाहता हूं। जो परेशानी हमें झेलनी पड़ी। नए खिलाड़ी को झेलना न पड़े। हम महिलाओं का अपमान करने वालों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जीतें। कोर्ट में भी केस जीतेंगे दिल से काम करेंगे। जीजान से काम करेंगे। बहनों बताना चाहती हूं मैं आपके साथ हूं। कांग्रेस आपके साथ है।’
वहीं बजरंग पुनिया ने कहा, ‘जब हम महिला पहलवानों पर अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे थे को बीजेपी कीआईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना है। हमने तो बीजेपी वालों को भी बुलाया था। लेकिन वे नहीं आए। हमने किसान आंदोलन और अग्निवीरों के लिए काम किया था उसी तरह हम जमीन पर काम करेंगे। हम ऐसे ही कांग्रेस से जुड़ कर काम करते रहेंगे।‘
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…