फारुख हुसैन
उचौलिया खीरी। देश में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वजह, ओवर स्पीड हो या रोड इंजीनियरिंग का फॉल्ट, सड़क हादसों में रोजाना औसतन 461 व्यक्ति मारे जा रहे हैं। पांच साल पहले लागू हुए नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान राशि में कई गुना बढ़ोतरी की गई थी। मकसद था, सड़क हादसों में कमी लाना। देश में प्रतिवर्ष 4 लाख से ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं।
अभी बीते दिन करीब 3 सड़क हादसे हुए थे आज फिर 2 अलग अलग सड़क हादसों में 2 वानरों ने अपनी जान गवाई, पहला हादसा उचौलिया थाना क्षेत्र के कृष्णा राज पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वानर की हुई मौत में हुआ। सूचना पर पहुंची सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम मौके पर पहुंची, टीम द्वारा हाइवे से शव साइड करवाकर फिर फावड़े की मदद से गड्ढा खुदवा कर किया अंतिम संस्कार। वही दूसरी घटना पसगवां थाना क्षेत्र के जेबीगंज पुलिस चौकी के रेलवे स्टेशन के लिए गए रोड के मोड़ के पास हुआ जहां एक और वानर की हादसे में मौत हो गई।
वानर के शव को सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वहां से उठवाकर दूर खेतो में ले जाकर फावड़े से गड्ढा खुदवाकर फिर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नमक, लाल कपड़ा व धूप अगरबती जलाकर कराया गया अंतिम संस्कार। इस दौरान टीम में संस्था के डायरेक्टर व एमडी डॉ। संजीत सिंह सनी, मोहम्मद सोनू, जीतू भार्गव, विशाल राज, ब्रिज किशोर आदि सभी सम्मलित रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…