Others States

आरजी कर मेडिकल कालेज में हडताली जूनियर डाक्टरों के समर्थन में 50 सीनियर डाक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

मोनू अंसारी

डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेप और हत्या के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया। दूसरी ओर कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने भी 24 घंटे के भीतर जूनियर डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफ़े की चेतावनी दी है।

मंगलवार को आरजी कर के सीनियर डॉक्टरों ने राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इस्तीफ़े का एलान किया है। उन्होंने पत्र में सरकार से आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा करने की दिशा में ठोस पहल करने की भी मांग की है। एक सीनियर डॉक्टर ने कहा, ‘आमरण अनशन किसी भी आंदोलन का आख़िरी हथियार होता है। जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन के बावजूद सरकार ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। फिलहाल हमने सामूहिक इस्तीफ़ा दिया है। इसके बाद निजी तौर पर भी इस्तीफ़ा देंगे।’

सात जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांगों के समर्थन में धर्मतल्ला इलाके में शनिवार शाम से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं। सीनियर डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे के कारण दुर्गा पूजा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को जूनियर डॉक्टरों से अनशन खत्म करने की अपील करते हुए भरोसा दिया था कि 10 अक्तूबर से पहले तमाम मेडिकल कॉलेजों में 90 फ़ीसदी मांगें पूरी हो जाएंगी।

pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

3 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

5 hours ago