Varanasi

अधिवक्ता ने लगाया फर्जी वीडियो वायरल कर छवि धूमिल करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जुटी जाँच में

माही अंसारी

वाराणसी: डीप फेक और एआई के ज़माने में किसकी पगड़ी उछल जाए कोई भरोसा नही रहता है। एक तरफ तो इंटरनेट सूचनाओं के आदान प्रदान का माध्यम रहता है। वही दूसरी तरफ फर्जी अफवाहों का भी साधन बन जाता है। ऐसा ही एक मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सामने आया है जहा एक अधिवक्ता का फर्जी वीडियो वायरल करके छवि को धूमिल करने के प्रयास का आरोप लगा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मिर्जामुराद पुलिस को दिली तहरीर के अनुसार बहेड़वा गांव निवासी अश्वनी उर्फ चिरंजीव मिश्रा, बजरंगी और आकाश पर अधिवक्ता संजय मिश्रा और उनकी वृद्ध मां तारा देवी की छवि खराब करने का आरोप है। तारा देवी ने बुधवार की देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि इन तीनों ने इंटरनेट पर उनके और उनके बेटे संजय मिश्रा के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल कर उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे मामला दर्ज कर लिया है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी मामला जोड़ा गया है। वर्मा ने कहा, “जांच-पड़ताल के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है, क्योंकि आज कल सोशल मीडिया के जरिये किसी की भी छवि को धूमिल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद इस मामले में और कितनी कड़ियां खुलती हैं। आरोपियों की पहचान स्पष्ट हो चुकी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी है। इस पूरे प्रकरण ने इलाके में हलचल पैदा कर दी है, और स्थानीय लोग भी इंटरनेट पर इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

17 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

17 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago