माही अंसारी
डेस्क: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मीरापुर, गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, करहल, मझवां, फूलपुर, सीसामऊ, मिल्कीपुर और कटेहरी शामिल है। उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं।
समाजवादी पार्टी ने मीरापुर , कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ खैर की सीट पर अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। तेजप्रताप यादव अखिलेश यादव के चचेरे भाई के बेटे हैं। और उनकी शादी बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी से हुई है। मिल्कीपुर सीट अवधेश पासी के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। मिल्कीपुर से विधायक अवधेश पासी फैजाबाद से सांसद चुने गए। जिसके बाद उन्होंने ये सीट खाली कर दी। सपा ने यहां से उनके बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है।
सीसामऊ सीट इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई है। जाजमऊ आगजनी मामले में कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने इरफान सोलंकी को सात साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। सपा ने इस सीट से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है। फूलपुर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल के लोकसभा सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है। प्रवीण पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। सपा ने इस सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दिया है।
कटेहरी सीट लालजी वर्मा के सांसद बनने के कारण खाली हुई है। कटेहरी से विधायक लालजी वर्मा सपा के टिकट पर अंबेडकरनगर सीट से सांसद चुने गए हैं। इस सीट से सपा ने उनकी पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया है। मझवा सीट डॉ। विनोद बिंद के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है। डॉ0 विनोद कुमार बिंद मझवा सीट से निषाद पार्टी के सिंबल पर विधायक बने थे। लोकसभा चुनाव 2024 में विनोद कुमार बिंद बीजेपी के टिकट पर भदोही से सांसद चुने गए। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से डॉक्टर ज्योति बिंद को टिकट दिया है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…