Crime

बहराइच हिंसा: प्रशासन ने कहा ‘हालात अब नियंत्रण में है’

आदिल अहमद

डेस्क: बहराइच हिंसा पर प्रशासन का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं। दुर्गा मूर्ति के विसर्जन को लेकर रविवार को हुए विवाद में गोली चलने से एक युवक की मौत के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा फैल गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस मामले में 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने पत्रकारों से कहा है, ‘हम पूरे हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सभी सुरक्षा बलों को यहां तैनात किया है। हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे दंगाइयों को हम हटाने की कोशिश कर रहे हैं। हालात काबू में हैं।’ एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा, ‘25 से 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी उपद्रवियों की पहचान की जाएगी और उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके बताया था कि इस मामले में कठोर कदम उठाने का आदेश दिया गया है। वहीं अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए इस घटना के लिए प्रशासन को ज़िम्मेदार बताया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं बहराइच के सभी निवासियों और समाज के सभी तबकों से शांति की अपील करता हूं। यह दिल तोड़ने वाली दर्दनाक घटना है। अगर पुलिस ने तैयारी कर रखी होती, तो इस तरह की घटना नहीं हुई होती। प्रदेश में लोगों के बीच भाईचारा और क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री और प्रशासन की है।’

उन्होंने कहा, ‘कौन दोषी है इसकी जांच बाद की बात है, लेकिन उससे पहले इस घड़ी में समाज के वर्गों से मेरा निवेदन है कि वो राजनीति से ऊपर उठकर शांति और सद्भाव कायम करने में हर तरह का योगदान करें।’ एएनआई के मुताबिक, सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘जो भी दोषी हों, चाहे वो पुलिसकर्मी ही क्यों न हों, उन पर कार्रवाई की जाए’ अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि सीएम हालात को क़ाबू करने में सफल हों ताकि यह घटना अन्य ज़िलों में प्रभाव न डाले।‘

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

9 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

11 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

13 hours ago