तारिक खान
डेस्क: दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों को लैंड फॉर जॉब मामले में ज़मानत दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई दोनों ने ही इसकी पुष्टि भी कर दी है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव के साथ उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी अभियुक्त हैं।
लालू प्रसाद यादव पर आरोप हैं कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने ग्रुप डी में नौकरी देने के बदले ज़मीनें ली थीं। इस मामले में ईडी की जांच जारी है और उसके घेरे में लालू प्रसाद यादव समेत उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में भी दोषी हैं।
इस घोटाले के अलग-अलग पांच मामलों में उन्हें अदालत ने दोषी ठहराया है। 3 अक्तूबर 2013 को उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत ने पहली बार पांच साल की सज़ा सुनाई थी जिसके बाद उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। बीते चार सालों से लालू यादव ज़मानत पर जेल से बाहर हैं। बीते साल अक्तूबर में सीबीआई ने उनकी ज़मानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के फ़ैसले को पलटने से इनकार कर दिया था।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…