आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाक़े में स्थित सीआरपीएफ़ स्कूल के बाहर धमाके की घटना समाने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई दोनों ने ही इस ख़बर की पुष्टि भी कर दी है। घटना के एक चश्मदीद ने एएनआई से पूरे मामले के बारे में बताया है। घटनास्थल पर एनएसजी कामांडो के एक दल को भी तैनात किया गया है।
सीआरपीएफ़ स्कूल के बाहर धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संजय त्यागी ने जानकारी देते हुवे कहा है कि ‘आज सुबह रोहिणी जिले के प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सीआरपीएफ़ स्कूल के पास धमाके की आवाज आई है। तुरंत पुलिस की टीम मौके़ पर पहुंच गई थी, वहां पर कुछ दुर्गंध थी। स्कूल के परिसर और आस पास की कुछ दुकानों की शीशे टूटे हुए थे।’ संजय त्यागी ने बताया है कि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। क्राइम टीम, फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट और स्पेशल सेल के सभी लोग भी मौके़ पर मौजूद हैं।
उन्होंने बताया है कि इस बारे में फिलहाल जांच की जा रही है। धमाके के कारणों की जांच और यह कैसे हुआ इस विषय में जो भी अपडेट होगा उसकी जानकारी दी जाएगी। इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आतिशी ने कहा है, ‘रोहिणी स्थित एक स्कूल के बाहर बम धमाके की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ज़िम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास है लेकिन भाजपा अपना ये काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है।’
आतिशी ने कहा, ‘यही कारण है कि आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है। भाजपा के पास ना काम करने की नीयत है ना क़ाबिलियत। अगर गलती से भी दिल्ली वालों ने इन्हें दिल्ली सरकार की ज़िम्मेदारी दे दी तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का भी वही हाल कर देंगे जो आज दिल्ली की क़ानून व्यवस्था का है।’
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…