तारिक आज़मी
डेस्क: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर रहे जीएन साईबाबा का शनिवार शाम को हैदराबाद के निम्स अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने शाम आठ बजकर 36 मिनट में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक़ साईबाबा अस्पताल में भर्ती थे। बीते महीने उनके गॉल ब्लैडर हटाने की सर्जर हुई थी जिसके बाद उभरी जटिलताओं के सिलसिले में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका दिल काम नहीं कर रहा था।
सुप्रीम कोर्ट का मानना था कि साईबाबा समेत अन्य अभियुक्त ‘राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के ख़िलाफ़ बेहद गंभीर अपराध के दोषी हैं।’ इस साल पांच मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने उन्हें एक बार फिर बरी कर दिया और कहा कि इंटरनेट से कम्युनिस्ट या नक्सल साहित्य डाउनलोड करना या किसी विचारधारा का समर्थक होना यूएपीए अपराध के तहत नहीं आता है। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर साईबाबा की रिहाई के बॉम्बे हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था।
बताया जा रहा है की आपरेशन से उबरी जटिलताओं के वजह से दिल ने काम करना बंद कर दिया था। डॉक्टर उन्हें सीपीआर दे रहे थे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। इसके बाद निम्स के डॉक्टरों ने साईबाबा के निधन की घोषणा कर दी। उनकी पत्नी वसंता ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है, ‘पिछले महीने 28 सितंबर को हैदराबाद के निम्स अस्पताल में पित्ताशय निकालने के सफल ऑपरेशन के बाद साईबाबा स्वस्थ हो गए थे।;
उन्होंने कहा है की ‘लेकिन उनके पेट में दर्द की शिकायत हुई। ऑपरेशन के छह दिन बाद पेट के अंदर उस जगह संक्रमण शुरू हो गया, जहां पित्ताशय को हटाकर स्टंट लगाया गया था। पिछले एक हफ़्ते से साईबाबा को 100 डिग्री फ़ारेनहाइट से अधिक बुखार और पेट में तेज दर्द हो रहा था। वो डॉक्टर की निगरानी में थे। इसके बाद 10 अक्तूबर को साईबाबा के पेट में जहां सर्जरी की गई थी वहां से मवाद निकाला गया। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। पेट में सूजन के कारण उन्हें काफी दर्द था। सर्जरी वाली जगह के पास इंटर्नल ब्लीडिंग हो रही थी, जिससे पेट में सूजन आ गई और उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। शनिवार को उनका हार्ट काम नहीं कर रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन साईबाबा की जान नहीं बच सकी।’
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…