Bihar

अगर कामयाब हो जाता जुगाड़ तो बीसीसीआई और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन करवा लेता पिच सुखाने के इस देसी जुगाड़ का पेटेंट, जान कर रोक न पायेगे अपनी हंसी

ईदुल अमीन

डेस्क: आम जनता अगर जुगाड़ से काम निकले तो समझ में आता है। मगर जब क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई जैसी संस्थाए जुगाड़ लगाने लग जाए तो हंसी निकलना वाजिद है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक देसी जुगाड़ का प्रयोग किया। मगर प्रयोग असफल रहा वर्ना आज इस देसी जुगाड़ का पेटेंट बिहार की सरकार के पास होता।

हुआ कुछ इस तरह कि 27 अक्टूबर को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी के मैच का दूसरा दिन था। यहां तक तो सब सही चल रहा था। लेकिन, शनिवार रात हुई हल्की बारिश से पिच भीग गई थी। जब रात की बारिश की वजह से पिच गीली हो गई, तो रविवार सुबह पिच सुखाने के लिए स्टेडियम स्टाफ ने एक बड़े से ट्रे में गोबर के उपले सुलगाए। और ट्रे को पिच पर रख दिया। ताकि, उसकी गर्माहट से पिच सूख जाए। जब इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर पहुंची तो हंगामा हुआ और लोंगो ने जमकर इस देसी जुगाड़ का माखौल बनाया।

दरअसल, बिहार और कर्नाटक के बीच 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक मैच खेला जाना है। शनिवार, मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक बिहार की पहली पारी 143 रन पर सिमट चुकी थी। जवाब में कर्नाटक ने बिना कोई विकेट खोये 16 रन बना लिए थे। और आगे जब रविवार को दूसरे दिन खेल शुरू होना था तो नौबत उपले सुलगाने की नौबत आ गई। हालांकि, ये जुगाड़ कामयाब न हो सका। पिच सूख नहीं पाई। पहले खेल को लंच तक रोका गया। और फिर पूरे दिन का ही खेल रद्द कर दिया गया।

घटना की तस्वीर जब सामने आई तो जनता ने बीसीसीआई और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल उठाए। और कुछ ने इस देसी जुगाड़ की तारीफ़ भी की। वैसे बिहार में पिच सुखाने का नायाब नुस्ख़ा पहली बार इस्तेमाल नहीं हुआ है। ये 1996 में इसी मोइनुल हक स्टेडियम में विश्वकप का मैच जिम्बाब्वे और केन्या के बीच खेला जाना था। और मैच से पहले हो गई भारी बारिश। फिर क्या था! पिच सुखाने के लिए मैदान के ऊपर हेलीकॉप्टर के चक्कर कटवाने के आदेश दिए गए।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आदर्श स्थिति में पिच सुखाने के लिए सुपर सॉपर रोलर, सबएयर ड्रेनेज सिस्टम, और फायर स्टीम हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। फ़िलहाल इस मामले में अपडेट ये है कि मैच फिर से शुरु हो गया है । ख़बर लिखे जाने तक कर्नाटक ने पहली पारी में तीन विकेट खो कर 133 रन बना लिए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

13 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

13 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago