आफताब फारुकी
डेस्क: ईरान पर इसराइल ने हवाई हमला किया है। ईरान के सैन्य ठिकानों जिसमे तेहरान, खुजेस्थान और इलाम प्रान्त के सैन्य ठिकाने शामिल है पर हमला किया है। इसराइल ने भी अपने हमलों को लेकर बयान दिया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। खुद पर हुई इसराइली हमले को लेकर ईरान का कहना है कि इसराइल ने उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।
इसराइली सेना का कहना है कि उसने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ईरान पर हवाई हमले किए थे। इसराइली विमानों ने ईरान की मिसाइल बनाने वाली जगहों पर हमला किया। साथ ही सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइलों और दूसरे ईरानी सैन्य उपकरणों को भी इन हमलों में निशाना बनाया गया।
इराक ने बंद किये अपने हवाई अड्डे
इराक़ के परिवहन मंत्री का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियानों को देखते हुए देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। इसराइल ने ईरान पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। ईरान की पश्चिमी सीमा इराक़ से लगती है। रॉयटर्स ने इराक़ की सरकारी मीडिया एजेंसी आईएनए के हवाले से कहा है कि नई सूचना जारी होने तक क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए देश के पूरे एयर ट्रैफ़िक और सभी हवाई अड्डों की सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
एक इसराइली अधिकारी ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि तेहरान में स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बचे से पहले तक इसराइल का हवाई हमला जारी था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एएफ़पी ने सीरिया के सरकारी मीडिया सना का हवाला देते हुए बताया है कि सीरिया की राजधानी दश्मिक के पास भी धमाकों की आवाज़ों को सुना गया है। सना के हवाले से रॉयटर्स ने कहा है कि हमलों में मध्य और दक्षिणी सीरिया में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
सऊदी अरब ने किया हमले की निंदा
सऊदी अरब ने ईरान पर किए गए इसराइली हवाई हमलों की निंदा की है। सऊदी अरब ने इसराइली हमले को ईरान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया है। सऊदी प्रेस एजेंसी के बयान के मुताबिक़, सऊदी अरब ने इसराइल और ईरान दोनों से ही संयम बरतने और तनाव को कम करने की अपील की है। इसके साथ ही सऊदी अरब ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मध्य-पूर्व क्षेत्र में चल रहे सैन्य संघर्षों के गंभीर परिणाम सामने आएंगे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…