International

ईरान के सैन्य ठिकानों पर इसराइल का हमला, इराक ने बंद किये अपने हवाई अड्डे, सऊदी अरब ने हमले की किया निंदा, अमेरिका ने ईरान से जवाबी हमले न करने की किया अपील

आफताब फारुकी

डेस्क: ईरान पर इसराइल ने हवाई हमला किया है। ईरान के सैन्य ठिकानों जिसमे तेहरान, खुजेस्थान और इलाम प्रान्त के सैन्य ठिकाने शामिल है पर हमला किया है। इसराइल ने भी अपने हमलों को लेकर बयान दिया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। खुद पर हुई इसराइली हमले को लेकर ईरान का कहना है कि इसराइल ने उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।

ईरान की वायुसेना का कहना है कि राजधानी तेहरान, खुज़ेस्तान और इलाम प्रांतों के सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं। ईरान की वायुसेना का यह भी कहना था कि उन्होंने इसराइली हमलों का मुक़ाबला किया, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर थोड़ा-बहुत नुक़सान हुआ है। वहीं इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ईरान की मिसाइल बनाने की जगहों को निशाना बनाया था।

इसराइली सेना का कहना है कि उसने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ईरान पर हवाई हमले किए थे। इसराइली विमानों ने ईरान की मिसाइल बनाने वाली जगहों पर हमला किया। साथ ही सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइलों और दूसरे ईरानी सैन्य उपकरणों को भी इन हमलों में निशाना बनाया गया।

इराक ने बंद किये अपने हवाई अड्डे  

इराक़ के परिवहन मंत्री का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियानों को देखते हुए देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। इसराइल ने ईरान पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। ईरान की पश्चिमी सीमा इराक़ से लगती है। रॉयटर्स ने इराक़ की सरकारी मीडिया एजेंसी आईएनए के हवाले से कहा है कि नई सूचना जारी होने तक क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए देश के पूरे एयर ट्रैफ़िक और सभी हवाई अड्डों की सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

एक इसराइली अधिकारी ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि तेहरान में स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बचे से पहले तक इसराइल का हवाई हमला जारी था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एएफ़पी ने सीरिया के सरकारी मीडिया सना का हवाला देते हुए बताया है कि सीरिया की राजधानी दश्मिक के पास भी धमाकों की आवाज़ों को सुना गया है। सना के हवाले से रॉयटर्स ने कहा है कि हमलों में मध्य और दक्षिणी सीरिया में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

सऊदी अरब ने किया हमले की निंदा

सऊदी अरब ने ईरान पर किए गए इसराइली हवाई हमलों की निंदा की है। सऊदी अरब ने इसराइली हमले को ईरान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया है। सऊदी प्रेस एजेंसी के बयान के मुताबिक़, सऊदी अरब ने इसराइल और ईरान दोनों से ही संयम बरतने और तनाव को कम करने की अपील की है। इसके साथ ही सऊदी अरब ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मध्य-पूर्व क्षेत्र में चल रहे सैन्य संघर्षों के गंभीर परिणाम सामने आएंगे।

सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस क्षेत्र में तनाव को कम करने और जारी संघर्ष को ख़त्म करने के लिए अपनी भूमिका और ज़िम्मेदारियों को निभाने की अपील भी की है। इससे पहले इसराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। अमेरिका ने इसराइल को ईरान के तेल और परमाणु ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है। साथ ही अमेरिका ने ईरान से इसराइली हवाई हमलों का जवाब ना देने की अपील भी की है।

pnn24.in

Recent Posts

गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई को विधायक बनाना चाहती है एक पार्टी, उत्तर भारतीय विकास सेना ने रिटर्निंग अफसर से माँगा नोमिनेशन फार्म

ईदुल अमीन डेस्क: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक तबका लारेंस गैंगेस्टर लारेंस…

6 hours ago

घरेलु पिच पर 12 साल बाद टेस्ट सीरिज़ हारा भारत, कमज़ोर समझी जाने वाली न्यूज़ीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट मैच

शफी उस्मानी डेस्क: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के टेस्ट…

7 hours ago

जर्मनी, रूस और अफगानिस्तान ने किया ईरान पर इसराइल के हमले की निंदा

मो0 कुमेल डेस्क: शनिवार सुबह ईरान पर किए गए इसराइल के हवाई हमले की अंतरराष्ट्रीय…

7 hours ago

अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस उतरी सड़क पर

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी में त्योहारों के मद्देनज़र अतिक्रमण के खिलाफ शासन के निर्देश पर…

7 hours ago

ईरान ने कहा ‘इसराइली हमलो को सफलता पूर्वक रोका गया, दो सैनिको की मौत’

तारिक खान डेस्क: ईरान ने इजरायल के हमलों की पुष्टि कर दी हैi ईरानी एयर…

11 hours ago