Kanpur

कानपुर: मुबीन अहमद के ‘मामा भांजा वेज़ कार्नर’ पर नानवेज बेचने का लगाया बजरंग दल ने आरोप, चला नगर निगम का बुल्डोज़र, बोले ज़िम्मेदार अधिकारी अतिक्रमण पर चला है बुल्डोज़र

मो0 कुमेल

कानपुर: कानपुर में एक रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चला दिया गया। इस रेस्टोरेंट के मालिक पर अपनी धार्मिक पहचान छिपाने और रेस्टोरेंट में वेज के नाम पर नॉनवेज खाना परोसने का आरोप था। वहीं नगर निगम का कहना है कि रेस्टोरेंट पर बुलडोजर एक्शन अवैध कब्जे के कारण लिया गया है। इस रेस्टोरेंट का नाम ‘मामा भांजे वेज कॉर्नर’ है।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मामा भांजा वेज कॉर्नर’ नाम के रेस्टोरेंट पर 18 अक्टूबर को बुलडोजर चलाया गया। ये रेस्टोरेंट कानपुर के किदवई नगर और बारादेवी क्रॉसिंग के बीच स्थित है। इस रेस्टोरेंट को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 26 सितंबर को हंगामा किया था।

बजरंग दल के सह-जिला संयोजक विशाल बजरंगी ने रेस्टोरेंट के मालिक मुबीन अहमद पर अपनी धार्मिक पहचान छिपाने का आरोप लगाया था। विशाल बजरंगी ने कहा था कि मुबीन अहमद तिलक लगाकर रहते थे, ताकि लोग उन्हें हिंदू समझें। ये भी आरोप लगाया गया कि रेस्टोरेंट में वेज खाने के नाम पर नॉनवेज खाना दिया जा रहा था। बजरंग दल ने मुबीन अहमद पर ये आरोप रेस्टोरेंट के पूर्व कर्मचारी छोटू वर्मा के हवाले से लगाया था।

बजरंग दल के हंगामे के बाद पुलिस ने तुरंत रेस्टोरेंट को बंद करा दिया था। वहीं बजरंग दल और स्थानीय लोग रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। रेस्टोरेंट को लेकर 6 अक्टूबर को एक शिकायत की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये शिकायत कानपुर DM के जरिए नगर निगम तक पहुंची, जिसकी जांच की गई।

नगर निगम का कहना है कि रेस्टोरेंट चलाने वाले मुबीन अहमद ने दुकान के बाहर ‘अवैध कब्जा’ किया था। इसी को लेकर मुबीन के रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। रेस्टोरेंट पहले से ही बंद था। वहीं 18 अक्टूबर को इस ‘मामा-भांजे वेज कॉर्नर’ रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली के सीआरपीऍफ़ स्कूल के बाहर धमाका, सीएम आतिशी ने कहा ‘बम धमाके की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाक़े में स्थित सीआरपीएफ़ स्कूल के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर सरकार की नई कैबिनेट ने पहली बैठक में ही पास किया पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव

निसार शाहीन शाह डेस्क: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह की अगुवाई वाली जम्मू कश्मीर सरकार की नई कैबिनेट…

8 hours ago

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी श्रीकांत पंगारकर हुआ शिवसेना शिंदे गुट में शामिल

आदिल अहमद डेस्क: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अभियुक्त श्रीकांत पंगारकर ने…

9 hours ago