National

‘बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान ने लारेंस बिश्नोई को हडकाया’ बताते हुवे वायरल वीडियो की जाने क्या है हकीकत और क्या है फ़साना

तारिक आज़मी

डेस्क: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस की जाँच जारी है। इस हत्याकांड में लारेस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लारेंस विश्नोई गैंग ने सलमान खान से उनकी नजदीकियों के वजह से करवाया है। मगर इसकी कोई अभी तक पुष्टि नही हुई है। पोलिके४ मामले में तफ्तीश कर रही है।

इस बीच सलमान खान का एक वीडियो वायरल है जिसे लॉरेंस बिश्नोई से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सलमान कह रहे हैं, ‘मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, इतने बहादुर और इतने ताकतवर हो आप कि अपने परिवार वालों को कंधा दोगे? उनकी अर्थी उठाओगे? इतना जिगर है आप में? क्यों आप यमराज और मलकुल-मौत बनना चाहते हो? और क्यों अपने परिवार के लोगों पर ‘इनल्लाहे’ और ‘राम नाम सत्य’ है पढ़ना चाहते हो?’

अब इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा कि सलमान ने ये बातें लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कही हैं। मगर यह बात सत्यता से बहुत दूर है। दरअसल यह वीडियो 16 अप्रैल, 2020 को संसद टीवी पर अपलोड किये गए एक वीडियो का हिस्सा है। जिस वीडियो का हिस्सा काट कर उसको सलमान खान द्वारा लारेंस विश्नोई को धमकी के तौर पर दिखाया जा रहा है, वह वीडियो सलमान ने कोरोना काल में जागरूकता के लिए जारी किया था।

वीडियो  के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, सलमान खान लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को कड़ा संदेश दे रहे हैं। इसके अलावा वे वीडियो में कोविड-19 के दौरान काम करने वाले हेल्थवर्कर्स की भी तारीफ कर रहे हैं। इसमे 1 मिनट 38 सेकेंड से वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है। उस वीडियो को काट कर वायरल करते हुवे लोंग इसको सलमान खान द्वारा लारेंस विश्नोई को धमकी देने के तौर पर दिखा रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

15 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

15 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago