ईदुल अमीन
डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक और संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने अपनी एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन स्तब्ध करने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
हालांकि दो संदिग्ध हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया और तीसरे की तलाश जारी है। बाबा सिद्दीकी पिछले 48 सालों से कांग्रेस में थे लेकिन उन्होंने इसी साल फ़रवरी में एनसीपी (अजित पवार गुट) से हाथ मिलाया था। बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने एक ‘एक्स’ पोस्ट के ज़रिए उनकी हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा देने की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे और सदमा पहुँचाने वाला है। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।’ खड़गे ने मांग करते हुए लिखा, ‘इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिलनी चाहिए।’
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…