National

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ‘यह भयावाह घटना महाराष्ट्र में काननों व्यवस्था की विफलता उजागर करती है, बोले खरगे ‘दोषियों को जल्द से जल्द मिले सजा

ईदुल अमीन

डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक और संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने अपनी एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन स्तब्ध करने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’

उन्होंने लिखा, ‘यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता को उजागर करती है। सरकार को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’ शनिवार की देर रात बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

हालांकि दो संदिग्ध हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया और तीसरे की तलाश जारी है। बाबा सिद्दीकी पिछले 48 सालों से कांग्रेस में थे लेकिन उन्होंने इसी साल फ़रवरी में एनसीपी (अजित पवार गुट) से हाथ मिलाया था। बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने एक ‘एक्स’ पोस्ट के ज़रिए उनकी हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा देने की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे और सदमा पहुँचाने वाला है। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।’ खड़गे ने मांग करते हुए लिखा, ‘इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिलनी चाहिए।’

शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा इलाक़े में बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एनसीपी नेता पर जिस वक़्त हमला हुआ उस वक़्त वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ़्तर जा रहे थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मुताबिक़, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बाबा सिद्दीकी ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) से हाथ मिलाया था। वो पिछले 48 साल से कांग्रेस में थे।

pnn24.in

Recent Posts

ममता कुलकर्णी: टॉपलेस फोटोशूट, ड्रग माफिया से शादी जैसे विवादों में रहा फ़िल्मी करियर

सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…

17 hours ago

बृजभूषण शरण सिंह के घर वापस शिफ्ट हुआ डब्लूऍफ़आई का दफ्तर, वेब साईट पर पता अभी भी पुराना, जाने क्या कहते है ज़िम्मेदार

तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…

18 hours ago

हमास ने किया 4 इसराइली बंधको को रिहा, रेड क्रॉस ने किया रिहाई की पुष्टि

आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…

21 hours ago

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

2 days ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

2 days ago