संजय ठाकुर
डेस्क: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरा पर पेट्रोल डालकर जलाई गई छेड़छाड़ पीडिता दलित युवती की इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल युवती का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। छह दिन बाद युवती की मौत हो गई। युवती की जान लेने वाला आरोपी उससे छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का बेटा है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद युवती के शव को खंडवा लाया गया।
वहीं, दशहरा के दिन 12 अक्तूबर को आरोपी अर्जुन ने युवती पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। युवती के पिता ने तुरंत आग बुझाई और बेटी को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि छेड़छाड़ के आरोपी मांगीलाल के बेटे ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस मामले को लेकर अब प्रदेश में बवाल मच गया है. एक ओर जहां कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है, वहीं इलाके में मातम पसर गया है. इस घटना के बाद युवती के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में आरोपी पिता को जमानत मिल गई है, जबकि उसका बेटा अभी जेल में है. पुलिस का कहना है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में आरोपी पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. इस घटना ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है.
इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, ‘खंडवा में बीती 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन पेट्रोल डालकर जलाई गई छेड़छाड़ पीड़िता ने गुरुवार देर रात इंदौर में दम तोड़ दिया है! सीएम मोहन यादव यह सामान्य नहीं, सरकारी-हत्या है! आपकी पुलिस ने न समय रहते कार्रवाई की, न पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाई! तभी तो आरोपियों ने दुस्साहस किया! शिकायत के बाद पीड़िता को पेट्रोल डालकर जला दिया! यह जंगलराज की पराकाष्ठा है!’
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…