शफी उस्मानी
वाराणसी: मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। हादसे में मिर्जापुर के साथ-साथ वाराणसी के सेवापुरी (बीरबलपुर, रामसिंहपुर) के लोग भी शामिल हैं। घायलों का इलाज वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां प्रधानमंत्री ने बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल सहित कई नेताओं ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है।
उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि ‘इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।‘ उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “यह घटना अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।” उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवारों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से भी प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘इस दुखद घटना ने मन को व्यथित कर दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।‘ कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी हादसे पर शोक जताया और लिखा, ‘दुःखद हादसे से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।‘
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…