Morbatiyan

बेनिया बाग़ तिराहे पर स्थित अवैध निर्माण पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: सुपरवाइज़र आये, बिल्डर के घर काजू कतली खाकर चले गये, सुबह रिपोर्ट दें देगे ‘आल इज वेल’, भ्रष्टाचार चरम पर है ‘इति सिद्धिम’

तारिक आज़मी

हमने आपसे कल ही कहा था कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में ‘सिस्टम’ सेट हो जाता है। भले वीसी साहब दावा करते रहे कि कोई अवैध निर्माण नही होगा। हकीकत तो ये है कि अन्दर खाने तक मचे करप्शन ने अपनी जड़े इतनी मजबूत कर लिया है कि वह खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। वीसी साहब के दावो के परिपेक्ष्य में कुछ कमज़ोर तबके पर कार्यवाही होती दिखाई देती है। बेशक ये कार्यवाही उस मजबूत तबके के लिए नही है जो सब कुछ ‘सिस्टम’ में लाने का बुता रखता हो। ऐसे कई उदाहरण शहर में आपको दिखाई दे जायेगे जिसको देख कर आप खुद ही इस बात की गवाही देने को तैयार हो जायेगे कि ‘सिस्टम’ वाराणसी विकास प्राधिकरण में सब सेट हो जाता है। बस सेट करने वाला चाहिए।

ऐसा ही सिस्टम उस बिल्डर का भी सेट है जिसके द्वारा बेनिया बाग़ तिराहे पर बम्पर तरीके से अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। अधिकारी जाँच की बात करते है। जाँच के नाम पर शायद ‘सिस्टम’ में थोडा ज्यादा काजू कतली हो जाती हो। मगर सेट सब कुछ है। अभी कल ही हमने इस सम्बन्ध में एक खबर का प्रकाशन किया था। खबर के प्रकाशन के बाद हलचल मचना पुराने ज़माने की बात हो गई है। तो हलचल छोड़े सब वहा तो चल चल हो जाता है। सब सिस्टम में है। वही इस बार भी हुआ। होना क्या था? जोनल से मांगी गई रिपोर्ट, और जोनल साहब ने अपने सुपरवाइज़र को भेज दिया मौका मुआयना करके रिपोर्ट देने के लिए।

अब हमारे सूत्र भी बड़ी मजबूत जड़ बनाये है साहब। एकदम उतनी मजबूत जड़ जितनी करप्शन की मजबूत जड़ विभाग में है। हमारे सूत्र बताते है कि सुपर वाइज़र साहब आने के पहले ही बिल्डर को ट्रिंग ट्रिंग कर बैठे और सीधे बिल्डर साहब के आवास पर पहचे। अब सुपरवाईज़र आये है तो आवभगत में कुछ कमी नही रहनी चाहिए। इसलिए बेहतरीन वाली काजू कतली, बेहतरीन फ्राई किया हुआ काजू, बादाम और साथ में ज़बरदस्त बिना शक्कर की चाय। कुछ देर हां हां ही ही का दौर चला। हमारे सूत्र ने बताया कि काजू कतली का क़र्ज़ एकदम एहसान खान की तरह उतारे जाने का वायदा करके सुपरवाईज़र चले गए।

तारिक़ आज़मी
प्रधान सम्पादक
PNN24 न्यूज़

अब सूत्र हमारे विभाग के अन्दर भी बैठे है। विभागीय सूत्र कहते है कि सुपरवाईज़र साहब कल साहब के टेबल पर आल इज वेल की रिपोर्ट रख देंगे। अब काजू के साथ काजू कतली का इतना तो वज़न होता है। आल इज वेल की रिपोर्ट आएगी और बस वही हाल होगा कि ‘चार दिन चर्चा उठेगी, डेमोक्रेसी लायेगे, पांचवे दिन भूल कर अगले नम्बर पर लग जायेगे।’ तो आल इज वेल भले वीसी साहब आपके अधीनस्थ कहे, मगर हकीकत ये है कि हर एक को दिखाई दे रहा है कि ये अवैध निर्माण है, बस न दिखाई दे रहा है तो आपको और आपके विभाग को। आपको आपके अधीनस्थ जो दिखाते है, वह आप देखते है और हकीकत ये है कि रंगीन कागजों के चश्मे और सियाही से डूबी हुई तस्वीर ही आपके सामने रहती है। तो आपको कल सुबह पता चलेगा कि आल इज वेल, हम अभी ही आपको बता देते है कि आल इज वेल…..!

अब तो आम इंसान भी कह सकता है कि करप्शन की जड़े बड़ी मजबूत है ‘इति सिद्धम।’ हमारे एक मित्र है पंडित जी, अक्सर कहते है कि ‘प्रत्यक्षम किम प्रमाणं’। ये बात तो वीसी साहब लागू होती है इस मुद्दे पर कि इसका भी प्रमाण चाहिए अभी और। अगर चाहिए तो फिर आप भी तीन बार जोर जोर से हां हां हां करके हंस सकते है। मगर एक कडवी सच्चाई बताते है वीसी साहब….! आपका चाबुक और सख्ती कमज़ोर तबके पर चलती है। कोई कमज़ोर तबका होता तो अब तक पीला फीता लग जाता। पूरा महकमा आपका मौके पर खड़ा होता। मगर हकीकत ये है कि तबका कमज़ोर नही है ये, धनबल, बाहुबल और तो और सोर्स में भी मजबूत है। तो यहाँ आपका चाबुक नही चलेगा। ‘इति सिद्धम और प्रत्यक्षम किम प्रमाणंम’

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

8 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

9 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

11 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago