Varanasi

ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज़-ए-जुमा के पहले तक़रीर में बोले मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना बातिन नोमानी ‘हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हम हरगिज़ हरगिज़ बर्दाश्त नही करेगे’, यति नरसिम्हानन्द के गिरफ़्तारी की किया मांग

शफी उस्मानी

वाराणसी: डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानन्द द्वारा पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी को लेकर मुस्लिम समाज में व्याप्त आक्रोश ठंडा नही हो रहा है। देश भर में आज इस मुताल्लिक कई विरोध प्रदर्शन हुवे। इस क्रम में आज वाराणसी की शाही मस्जिद ज्ञानवापी में नमाज़-ए-जुमा के पहले अपनी तक़रीर में मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना बातिन नोमानी ने यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया।

Gyanvapi Imam Mufti Batin Nomani’s speech in Namaz-e-Juma

अपनी तक़रीर में मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना बातिन नोमानी ने कहा की ‘एक तबके द्वारा हमारे बुजुर्गो की शान में गुस्ताखी किया जाता रहा है। हमारे मज़हब को निशाना बनाया जाता रहा है। हमको बार बार उकसाने और भड़काने की कोशिशे की जाती रही है। मगर हम मुसलमान सब्र का दामन पकड़ कर ख़ामोशी से यह सब कुछ सहते रहे है। मगर अब बात हद से ज्यादा बढ़ चुकी है।’

उन्होंने कहा कि ‘हमारे मज़हब में सख्त मोमनियत है कि किसी के मज़हब और उसकी अकीदत के मुताल्लिक कुछ भी गलत न कहो। हम अपने मज़हब के हुक्म की तामील करते है और किसी के खिलाफ कुछ भी नही कहते है। सभी मजहबो की इज्ज़त करते है। मगर हमारे सब्र का इम्तेहान लेते हुवे हमारे बुजुर्गो को हमारी अकीदत को बुरा भला कहते रहे है।’

मौलाना बातिन नोमानी ने कहा ‘मगर अब बात हद से ज्यादा बढ़ गई है। हमारे सब्र का इम्तेहान लेने वाले ये लोंग अब हद पार कर गये है और हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रहे है। यति नरसिम्हानन्द जैसे लोंग हमारे नबी के शान में गुस्ताखी कर रहे है और शासन प्रशासन सिर्फ देख रहा है। कोई कड़ी कार्यवाही नही कर रहा है। हम अपने नबी की शान में गुस्ताखी हरगिज़ हरगिज़ बर्दाश्त नही करेगे।’ मौलाना बातिन नोमानी ने यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग शासन और प्रशासन से किया है।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु: दो ट्रेनों की टक्कर से लगी आग, ट्रेन दुर्घटना में कई के घायल होने की आशंका, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

तारिक खान डेस्क: तमिलनाडु के कावरपेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन की एक खड़ी ट्रेन से टक्कर…

15 mins ago

शारदीय नवरात्र के 9वे दिन हुआ माता सिद्धिदात्री का दर्शन पूजन

अनुपम राज वाराणसी: शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की दर्शन पूजन की मान्यता…

28 mins ago

सशस्त्र संगठन ‘हुती’ ने दो जहाजों को लाल सागर में बनाया निशाना, निशाना बनाये गए दो जहाजों में एक अमेरिकी

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान की राजधानी बेरूत के पास स्थित यमन के हूती लड़ाकों का…

5 hours ago