फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करके मुसलमानो की भावनाओं को आहत करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कस्बा खीरी के हजारों मुसलमान ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा।
प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सैयद वजीउद्दीन ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती देश में सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। ऐसे अमन के दुश्मन नरसिंहानंद सरस्वती को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ताकि देश का अमन चैन सलामत रहे। उन्होंने कहा कि जब-जब हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की गई है हम मुसलमान ना खामोश रहे हैं और ना खामोश रहेंगे क्योंकि हम लोग अपनी जानो से ज्यादा अपने नबी से मोहब्बत करते हैं।
प्रदर्शन में शामिल होने आए सैयद मुमताज मियां ने कहा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जो खुद धर्मगुरु हैं उनका धर्म की अहमियत कायदे से मालूम है उनके शासनकाल में किसी धर्म के प्रवर्तक के खिलाफ की जा रही टिप्पणी पर उन्हें तत्काल संज्ञान में लेकर उन ऐसे लोगों को जेल भेजते हुए कड़ी सजा दिलानी चाहिए।
इस दौरान हाफिज जावेद अख्तर ने कहा कि पूरी दुनिया का मुसलमान अपने ऊपर होने वाले सभी जुल्मों को बर्दाश्त कर सकता है लेकिन अपने पैगंबर किस में अदना सी भी गुस्ताखी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा वह इसके लिए अपने सरो को भी कटवाने में नहीं हिचकी जाएगा।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में नरसिंहानंद सरस्वती को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है,ताकि देश में अमन और सुकून कायम रह सके। इस दौरान इंस्पेक्टर खीरी हेमंत राय ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया और लोगों को आश्वासन किया कि यह ज्ञापन शासन को भेज कर उचित कार्रवाई के लिए लिखेंगे।
इस मौके पर सैयद वजीरूद्दीन, मुमताज, कार्यक्रम संयोजक मंडल के मुराद रज़ा, शारिब अंसारी, डॉ0 एहराज अरमान, ज़ैबी अंसारी, बिलाल आसिम, जावेद रज़ा, फैज़, मजहर, आसिफ़, फैजान, आफाक, साहिबे आलम, इलियास चिश्ती, इतरत अली सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वही सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी साधना यादव अपने पुलिस के बल के साथ मौजूद रहीं।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…