ईदुल अमीन
डेस्क: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में मारपीट की कथित घटना का वीडियो जारी करते हुवे प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले पर अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई और पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास को जेल नहीं भेजा गया तो लगातार विरोध करते रहेंगे। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास पर गंभीर आरोप लगाए थे।
तेज प्रताप यादव ने कृष्ण कृपा दास को मारपीट की घटना का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा है कि ‘इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उनको जेल जाना चाहिए। हम लगातार कह रहे हैं कि धर्म की आड़ में वहां कृपा दास कुछ ना कुछ गड़बड़ कर रहा है और यह बात साबित हो गई। जिन लोगों ने इसका विरोध किया उनको पीटा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? हमने इनकी गवर्नर बॉडी को को भी लिखा है। उनसे भी हम बात करेंगे। उनको भी हम कहेंगे कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।’
इससे पहले तेज प्रताप ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। उसमें दिखने वाले शख्स को लेकर बताया जा रहा है कि वह पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृपा दास हैं। यह वीडियो काफी पहले का बताया जा रहा है। अब तेज प्रताप ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, इस्कान पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुचाने का काम मंदिर अध्य्क्ष एवं कुछ भक्तों द्वारा किया गया है। मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…