Bihar

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने इस्कान मंदिर में मारपीट का कथित वीडियो शेयर कर किया कार्यवाही की मांग

ईदुल अमीन

डेस्क: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में मारपीट की कथित घटना का वीडियो जारी करते हुवे प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले पर अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई और पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास को जेल नहीं भेजा गया तो लगातार विरोध करते रहेंगे। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास पर गंभीर आरोप लगाए थे।

तेज प्रताप यादव ने कृष्ण कृपा दास को मारपीट की घटना का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा है कि ‘इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उनको जेल जाना चाहिए। हम लगातार कह रहे हैं कि धर्म की आड़ में वहां कृपा दास कुछ ना कुछ गड़बड़ कर रहा है और यह बात साबित हो गई। जिन लोगों ने इसका विरोध किया उनको पीटा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? हमने इनकी गवर्नर बॉडी को को भी लिखा है। उनसे भी हम बात करेंगे। उनको भी हम कहेंगे कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।’

तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘निश्चित तौर पर यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने जो पूर्व में आरोप लगाए थे वह सही साबित हुए हैं। हम धार्मिक न्यास बोर्ड से भी अपील कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को हटाए। ऐसे लोगों को मत रखिए और इस पूरे मामले को लेकर इनके गवर्नर बॉडी के पास भी हम जाएंगे। उनको पत्र भी लिखेंगे।’

इससे पहले तेज प्रताप ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। उसमें दिखने वाले शख्स को लेकर बताया जा रहा है कि वह पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृपा दास हैं। यह वीडियो काफी पहले का बताया जा रहा है। अब तेज प्रताप ने इसे शेयर करते हुए लिखा है,  इस्कान पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुचाने का काम मंदिर अध्य्क्ष एवं कुछ भक्तों द्वारा किया गया है। मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है

pnn24.in

Recent Posts

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पूर्णतिथि पर अल्पसंख्यक सभा ने पेश की खिराज-ए-अकीदत

शफी उस्मानी वाराणसी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण मुलायम…

4 hours ago

उमर अब्दुल्लाह नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल के चुके गए नेता

निसार शाहीन शाह डेस्क: जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने गुरुवार को…

5 hours ago

अखिलेश यादव ने कहा ‘कांग्रेस से हमारा गठबंधन जारी रहेगा’

तारिक खान डेस्क: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी…

5 hours ago

हमास से जंग में टूट चुकी है इसराइल के अर्थव्यवस्था की कमर

मो0 कुमेल डेस्क: हमास से चल रही जंग के कारण इसराइल की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़…

7 hours ago

आईआरजीसी में ने कहा ‘अगर ईरान पर हमला हुआ तो इसराइल पर ‘हजारों मिसाइलें’ दागने को हम तैयार’

निलोफर बानो डेस्क: इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक वरिष्ठ कमांडर ने मीडिया से…

7 hours ago