Bihar

सुशासन बाबु के राज में फिर बिहार में बरपाया ज़हरीली शराब ने मौत का कहर, सिवान और सारण में 24 की मौत, बोले नितीश कुमार ‘समीक्षा करेगे’

अनिल कुमार

पटना: बिहार के सुशासन बाबु के राज में एक बार फिर ज़हरीली शराब ने कहर बरपा किया है और 24 लोंगो की मौत का सबब बन गई है। घटना बिहार के सिवान और सारण ज़िले में हुई है। जहा ज़हरीली शराब की वजह से 24 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में चल रही उच्चस्तरीय जांच की समीक्षा की है।

मौतों के बारे में जानकारी देते हुए बिहार के डीजीपी आलोक राज ने बताया, ‘ज़हरीली शराब पीने के कारण अब तक 24 मौतों की पुष्टि हुई है। सिवान ज़िले में 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि सारण ज़िले में चार लोगों की मौत हुई है। सारण ज़िले का मसरख क्षेत्र और सिवान का भगवानपुर बाज़ार क्षेत्र मुख्य तौर पर प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और बिहार पुलिस सख़्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है।’

डीजीपी ने कहा, ‘घटना की जानकारी मिलने पर बिहार पुलिस के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा पटना से मद्य निषेध विभाग के अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्र जा रहे हैं। उन्हें निर्देश दिया गया है कि पूरी घटना की जांच करें। कहां से शराब की आपूर्ति हो रही है, कौन-कौन माफ़िया इसमें शामिल हैं, सबके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।’

उन्होंने बताया, ‘अभी 9-10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में कुछ शराब माफियाओं के नाम सामने आए हैं, जिनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ वहीं समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्द निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वे घटनास्थल पर जाएं, पूरी स्थिति की जानकारी लें और सभी बिंदुओं की सघन जांच करें।

इसके साथ ही सीएम ने एडीजी (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर सघन जांच करने और पूरे मामले में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। सीएम ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को यह निर्देश दिया है कि वे पूरे मामले की निगरानी करें और जो भी दोषी हों उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करें। नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से शराब का सेवन ना करने की अपील भी की। बिहार के सिवान और सारण ज़िले में बुधवार को ज़हरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था। बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने साल 2016 में ही शराबबंदी क़ानून को लागू किया था।

pnn24.in

Recent Posts

पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?

सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…

15 hours ago

हमास-इसराइल युद्ध: इसराइल ने रोकी गज़ा से विस्थापित फलिस्तीनी नागरिको की आमद, कहा हमास ने समझौते का किया उलंघन

शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…

15 hours ago

फ़िल्मी स्टाइल में चोरो ने बनाया विस्फोट करके संग्राहलय में रास्ता और सोने की बनी 4 प्राचीन कलाकृति चुरा ले गए

आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…

17 hours ago