शफी उस्मानी
वाराणसी: 15 वी मिनी एवं 17 वी जूनियर प्रदेशीय रोल बाल प्रतियोगिता में बनारस का तनिश्क़ कुशवाहा की कप्तानी में बालक वर्ग ने स्वर्ण पदक व मिनी वर्ग में पृथ्वी सिंह के कप्तानी में बालक वर्ग ने स्वर्ण पदक जीताl वहीं जूनियर बालिका वर्ग में लावन्या सिंह की कप्तानी में कांस्य पदक जीतकर वाराणसी का नाम रोशन किया।
मिनी बालक वर्ग ने फाइनल्स में गाजियाबाद को 3-2 गोल से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वाराणसी के जूनियर टीम में तनिश्क़, पवन, आरुष, विनायक, आयुष, विभोर, दीपेश, प्रियांशु, अपूर्व, दिव्यांश एवं मिनी बालक वर्ग में पृथ्वी सिंह, विराज सिंह,प्रिंस पटेल, प्रियांश, यश सिंह,युगांक तिवारी ने शानदार खेल दिखाया।
बालिका वर्ग में लावण्या, अनुष्का, अग्रिमा, साक्षी, तनिष्का, विद्या, कोमल, सुकैना, कौशांबी, आद्रिका, अनवेशा, प्रगन्या, ऐशिका, मान्या, मधु, आराध्या, ध्रुवीका रही। टीम के कोच दिव्यांशु कुमार एवं मैनेजर के रूप में राजेश कुमार एवं जय प्रकाश रहे।
इस उपलब्धी पर उत्तरप्रदेश रोल बॉल संघ के चेयरमैन राहुल सिंह ने सभी खिलाडियों का स्वागत कर खुशी जाहिर की एवं शुभकामनाएं दी। वाराणसी रोल बाल सपोर्ट संघ की सचिव सुनीता गुप्ता, शैलेश त्रिवेदी, रीना सिंह, राकेश कुमार पाण्डेय, विजया पाण्डेय, बृजेश सिंह, आर बी मौर्य, आरबी यादव, आनंद सिंह आदि ने खिलाडियों को बधाईयां दी और उज्जवल भविष्य की कमाना की।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…