यश कुमार
सूरत: अपने पिता के क़त्ल का बदला लेने के लिए एक युवक ने 22 साल तक इंतज़ार किया। जब उस युवक की उम्र महज़ 8 बरस थी तभी उसके पिता का क़त्ल हो गया था। प्रतिशोध की आग में जलता हुआ वह जवान हुआ और प्रतिशोध भी ऐसा कि 22 साल बाद अपने पिता की मौत का बदला ठीक उसी तरह लिया जिस तरफ से उसके पिता का क़त्ल हुआ था। इस बदले को लेने के लिए उसने 22 साल इंतज़ार किया और आखिर बदला ले ही लिया।
जांच के बाद इस हादसे में सुनियोजित हत्या का खुलासा हुआ। एन डिवीजन ट्रैफिक के इंस्पेक्टर एसए गोहिल ने बताया कि 2002 में गोपाल के पिता हरि सिंह भाटी को राजस्थान के जैसलमेर में एक ट्रक चालक ने कुचल कर मार डाला था। मामले में नखत सिंह भाटी और उसके चार भाइयों को हरि सिंह भाटी की हत्या का दोषी पाया गया था। सभी आरोपियों को सात साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। उस समय गोपाल सिंह भाटी आठ साल का था। और तभी से अपने पिता की मौत का बदला लेने का इंतज़ार कर रहा था।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इंस्पेक्टर एसए गोहिल ने जानकारी दी कि गोपाल ने पिछले हफ्ते ही 8 लाख रुपये में पिकअप ट्रक खरीदा था। उसने 1।25 लाख रुपये का डाउन पेमेंट किया और बाकी पैसे बैंक से उधार लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि गोपाल के मोबाइल फोन रिकॉर्ड से पता चला है कि वह पिछले हफ्ते नखत के घर के आसपास कई बार गया था, जिससे पता चलता है कि उसने हत्या से पहले रेकी की थी। साथ ही इंस्पेक्टर गोहिल ने ये भी बताया कि नखत और गोपाल के परिवारों, यहां तक कि उनके गांवों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…