तारिक खान
डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। संभल के सांसद जियाउररहमान बर्क ने दावा किया है कि हिंसा के दरमियान पुलिस ने गोलिया चलाया है। इस हिंसा में उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
आज हुई हिंसा के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं, जिसमें गलियों में लोगों की भीड़ और पत्थर दिखाई दे रहे हैं। मुरादाबाद के डिवीज़नल कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। मुरादाबाद के डिवीज़नल कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि 11 बजे सर्वे ख़त्म करके जब टीम निकली तो तीन तरफ़ से समूह ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया ताकि टीम को सुरक्षित निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन तरफ़ से ग्रुप आमने-सामने थे और उसी बीच गोली चली जिसमें पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी, डिप्टी कलेक्टर का पैर फ़्रैक्टर हुआ है और 15-20 जवान घायल हुए हैं।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि ‘भीड़ की ओर से फ़ायरिंग की गई थी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फ़ायरिंग की है’। उन्होंने कहा कि पत्थरबाज़ी में कई जवान भी घायल हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि संभल में आला पुलिस और अन्य अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नज़र रख रहे हैं। रविवार के घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया, ‘थाना कोतवाली संभल क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर सर्वे कराया जा रहा था। सर्वे शांतिपूर्वक चल रहा था, कई गलियों से निकल कर लोग आए और अचानक पुलिस बल पर पथराव किया। लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया गया है। पथराव कर रहे लोगों पर आंसू गैस भी छोड़ी गई है। संभल में धारा 144 लागू है।’
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…