National

संभल की शाही जामा मस्जिद सर्वे के दरमियान भड़की हिंसा में 3 की मौत, सांसद जियाउररहमान बर्क का दावा ‘पुलिस ने चलाया गोलियां’, पढ़े संभल के ताज़ा हालात और देखे तस्वीरे

तारिक खान

डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। संभल के सांसद जियाउररहमान बर्क ने दावा किया है कि हिंसा के दरमियान पुलिस ने गोलिया चलाया है। इस हिंसा में उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।

बताते चले कि कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी महाराज ने दावा किया था कि संभल की शाही मस्जिद हरिहर मंदिर है। महंत ऋषि राज गिरि महाराज ने 19 नवंबर को सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर कर सर्वे की मांग की थी। जिसको उसी दिन कोर्ट ने स्वीकार करते हुवे सर्वे का आदेश दे दिया और उसी दिन ही सर्वे टीम ने सर्वे चंद घंटो के अन्दर शुरू कर दिया था। जबकि कोर्ट ने सात दिनों के भीतर सर्वे करवाने का आदेश देते हुए कहा था टीम से वीडियो और फोटोग्राफी सहित रिपोर्ट जमा करवाने को कहा था। अदालत ने रमेश सिंह राघव को एडवोकेट कमिश्नर बनाया गया है।

इसी क्रम को आगे बढाते हुवे आज रविवार को जब सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुँची तो लोगों की भीड़ जमा होने लगी। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि पिछली बार रात होने की वजह से सर्वे पूरा नहीं हो पाया था, इसलिए आज सर्वे किया गया। उनके मुताबिक सर्वे ठीक चल रहा था, लेकिन मस्जिद के बाहर पहुंची भीड़ ने अचानक से पुलिस पर पथराव किया, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हुई।

आज हुई हिंसा के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं, जिसमें गलियों में लोगों की भीड़ और पत्थर दिखाई दे रहे हैं। मुरादाबाद के डिवीज़नल कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। मुरादाबाद के डिवीज़नल कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि 11 बजे सर्वे ख़त्म करके जब टीम निकली तो तीन तरफ़ से समूह ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया ताकि टीम को सुरक्षित निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन तरफ़ से ग्रुप आमने-सामने थे और उसी बीच गोली चली जिसमें पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी, डिप्टी कलेक्टर का पैर फ़्रैक्टर हुआ है और 15-20 जवान घायल हुए हैं।

डिवीज़नल कमिश्नर ने बताया कि इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है जिनके नाम नईम, बिलाल और नौमान हैं। तीनों शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी हो रही है। स्थिति फ़िलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि ‘पथराव की घटना में दो महिलाओं समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है और ये निश्चित रूप से उकसावे की कार्रवाई है। इनमें नई उम्र के लड़के और महिलाएं थीं। ये काम कोर्ट के आदेश से हो रहा था और शांतिपूर्ण चल रहा था।’

संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि ‘भीड़ की ओर से फ़ायरिंग की गई थी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फ़ायरिंग की है’। उन्होंने कहा कि पत्थरबाज़ी में कई जवान भी घायल हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि संभल में आला पुलिस और अन्य अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नज़र रख रहे हैं। रविवार के घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया, ‘थाना कोतवाली संभल क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर सर्वे कराया जा रहा था। सर्वे शांतिपूर्वक चल रहा था, कई गलियों से निकल कर लोग आए और अचानक पुलिस बल पर पथराव किया। लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया गया है। पथराव कर रहे लोगों पर आंसू गैस भी छोड़ी गई है। संभल में धारा 144 लागू है।’

कृष्ण कुमार ने कहा, ‘जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया है उनकी सीसीटीवी के माध्यम से पहचान की जाएगी और सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कार्रवाई होगी कि ये लोग याद रखेंगे।’ संभल में पत्थरबाज़ी पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाज़ी की है। पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालात काबू में हैं। पुलिस पत्थरबाज़ी करने वालों की पहचान कर, उन पर उचित कार्रवाई करेगी।’

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

6 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

14 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago