ईदुल अमीन
डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के मामले में जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा है कि सात नवजातों के शवों की पहचान कर ली गई है। मीडिया से उन्होंने कहा कि ‘डॉक्टरों से बात करने के बाद अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 38 नवजात सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। सात शवों की पहचान परिजनों ने कर ली है, जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। अब तक तीन शवों की पहचान नहीं की जा सकी है, उनकी पहचान के लिए कोशिश की जा रही है।’
उत्तर प्रदेश सरकार ने आग के कारणों की जांच के लिए मेडिकल एजुकेशन और ट्रेनिंग के महानिदेशक के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, समिति में अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक भी शामिल हैं। समिति को आग के कारणों का पता लगाने के अलावा ये भी पता लगाना है कि क्या इस मामले में किसी तरह की लापरवाही भी हुई थी। सरकार ने समिति से कहा है कि वो इसकी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर सौंपे। शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लग गई थी। इस हादसे में 10 नवजातों की मौत हो गई और 16 गंभीर रूप से घायल हो गए।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…
निलोफर बानो डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग…