फारुख हुसैन
डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक खेत में खुदाई के दरमियान पुरानी जंग लगी तलवारों, खंजर, बरछी और बन्दूको का ज़खीरा मिला है। बताया गया कि एक किसान हल से खेत की जुताई कर रहा था। तभी जमीन के अंदर हल के किसी लोहे से टकराने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उस जगह की खुदाई की गई। खुदाई में वहां से पुरानी जंग लगी तलवारें, खंजर, बरछी और बंदूकें मिलीं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार पहले इस जगह एक बाग़ हुआ करता था। जिसको कुछ समय पहले बाबु लाल ने खरीद लिया। गाँव के लोंग यहाँ से मिटटी ले जाया करते थे। इस ज़मीन पर पहली बार हल चला है। जिसके दरमियान ये मामला सामने आया है। हथियार यहाँ कैसे आये यह किसी की जानकारी में नही है। शाहजहांपुर के एसएम कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष विकास खुराना ने इन हथियारों को इतिहास का हिस्सा बताया और अध्यन के लिए इसको जिलाधिकारी से माँगा है।
विकास खुराना के अनुसार शाहजहांपुर का इलाका 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारी गतिविधियों का केंद्र रहा है। यहां के कई गांवों में अंग्रेजों के खिलाफ गदर की कई घटनाएं हुई थीं। अनुमान जताया गया है कि ये हथियार उस दौर के क्रांतिकारियों से भी जुड़े हो सकते हैं। ‘शाहजहांपुर इलाके में बंदूकों का उपयोग 18वीं सदी में शुरू हुआ। जबकि भारत में ये पहली बार बाबर के समय उपयोग में लाए गए थे। अभी तलवारों को देख नहीं पाया हूं। लेकिन जो सुना है उसके मुताबिक तलवार में चांदी चढ़ी है। और उनमें जंग भी लग चुका है। वहीं जो बंदूक मिली है उसमें लगी लकड़ी दीमक खा गई है। केवल नाल बची है। अनुमान है कि बंदूक लगभग 200 साल पुरानी होगी। हम लोग इसकी स्टडी के लिए DM से मांग करेंगे।’
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…
आफताब फारुकी डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश…
तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने…