माही अंसारी
डेस्क: मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख ख़ान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फ़ैज़ान ख़ान नाम के एक वकील को गिरफ़्तार किया है। पिछले सप्ताह पुलिस ने रायपुर में पूछताछ के बाद फ़ैज़ान ख़ान को 11 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया था। रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में फ़ोन कर के शाहरुख ख़ान को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की मांग की गई थी।
फ़ैज़ान ख़ान ने इस पूछताछ के बाद मीडिया को बताया था कि जिस फ़ोन से शाहरुख ख़ान को धमकी दी गई थी, वह फ़ोन 2 नवंबर को ही गुम हो गया था। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने रायपुर के थाने में दर्ज कराई थी। फ़ैज़ान ख़ान का आरोप था कि हाल ही में उन्होंने शाहरुख ख़ान की 1994 की एक फ़िल्म ‘अंजाम’ की क्लिप देखी थी, जिसमें शाहरुख हाथों में बंदूक लिए एक हिरण का शिकार करके आ रहे हैं। इस दृश्य में वह अपने नौकर हरि सिंह को कह रहे हैं कि गाड़ी में एक हिरण पड़ा हुआ है, उसे पकाकर खा लो। उसी समय फिल्म में मां बनी अभिनेत्री शाहरुख खान से कहती हैं कि वह क्यों बेगुनाह जानवरों को मारता है। इस पर शाहरुख खान कह रहे हैं कि उन्हें अच्छा लगता है, बहुत मज़ा आता है।
फ़ैज़ान के अनुसार ये दृश्य देखने के बाद उन्होंने 29 अक्टूबर को जोधपुर पुलिस और राजस्थान पुलिस को पत्र लिख कर, इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया था कि राजस्थान का बिश्नोई समाज हिरणों को पूजता है। इस तरह का संवाद, बिश्नोई समाज की आस्था को आहत पहुंचाने वाला और दो समुदाओं के बीच में दरार डालने वाला है। फ़ैज़ान ख़ान ने मांग की थी कि शाहरुख ख़ान के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जाए और 1994 में रिलीज़ फ़िल्म ‘अंजाम’ पर प्रतिबंध लगाया जाए।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…