आफताब फारुकी
डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित पवार) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुख्यमंत्री पद और सरकार के गठन पर बयान दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने बताया, ‘आज एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। हमने अपने पार्टी के नेता के पद पर अजित पवार का चयन किया है, साथ में अजित पवार को यह अधिकार दिया कि आगे की जो भी बातचीत है उसमें वे पार्टी की तरफ़ से योग्य फ़ैसला लें।’
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘तीनों पार्टी के नेताओं में योग्यता है। तीनों ने अपनी-अपनी क्षमताओं के हिसाब से काम किया। जब मुख्यमंत्री के चयन का सवाल आता है तो ये हर पार्टी की इच्छा हो सकती है कि मुझे नेतृत्व करने का मौका मिले। लेकिन जो कुछ भी होगा चर्चा के बाद ही होगा। आज तक इस बारे में किसी भी तरह की तीनों पार्टियों में कोई भी चर्चा नहीं हुई थी।’ महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हुए। इसमें महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है।
गठबंधन में शामिल बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। बीजेपी ने राज्य की 288 सीटों में से 132 पर जीत दर्ज की है। शिवसेना शिंदे गुट को 57 और एनसीपी अजित पवार गुट को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना उद्धव गुट को 20, एनसीपी शरद पवार गुट को 10, कांग्रेस को 16 सीट पर जीत मिली है।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…
ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…