Others States

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी

डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित पवार) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुख्यमंत्री पद और सरकार के गठन पर बयान दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने बताया, ‘आज एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। हमने अपने पार्टी के नेता के पद पर अजित पवार का चयन किया है, साथ में अजित पवार को यह अधिकार दिया कि आगे की जो भी बातचीत है उसमें वे पार्टी की तरफ़ से योग्य फ़ैसला लें।’

उन्होंने कहा कि ‘सरकार में शामिल होने के फ़ैसले का अधिकार भी अजित पवार को दिया गया है। हमारा एक गठबंधन है तो उसमें तीनों पार्टियों के बीच में जो चर्चा होगी, उसमें जो अधिकार अजित पवार को दिए गए हैं उस हिसाब से वो फ़ैसला करेंगे।’ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मुझे मुख्यमंत्री शपथ के कार्यक्रम की ठोस जानकारी नहीं है। इस बारे में तीनों पार्टियों को बैठ कर बात करना होगा। मुझे लगता है कि इलेक्शन कमीशन का नई विधानसभा के गठन का जो नोटिफ़िकेशन निकलेगा उसके बाद ही सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।’

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘तीनों पार्टी के नेताओं में योग्यता है। तीनों ने अपनी-अपनी क्षमताओं के हिसाब से काम किया। जब मुख्यमंत्री के चयन का सवाल आता है तो ये हर पार्टी की इच्छा हो सकती है कि मुझे नेतृत्व करने का मौका मिले। लेकिन जो कुछ भी होगा चर्चा के बाद ही होगा। आज तक इस बारे में किसी भी तरह की तीनों पार्टियों में कोई भी चर्चा नहीं हुई थी।’ महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हुए। इसमें महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है।

गठबंधन में शामिल बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। बीजेपी ने राज्य की 288 सीटों में से 132 पर जीत दर्ज की है। शिवसेना शिंदे गुट को 57 और एनसीपी अजित पवार गुट को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना उद्धव गुट को 20, एनसीपी शरद पवार गुट को 10, कांग्रेस को 16 सीट पर जीत मिली है।

pnn24.in

Recent Posts

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago

संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’

ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

3 hours ago