आफताब फारुकी
डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित पवार) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुख्यमंत्री पद और सरकार के गठन पर बयान दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने बताया, ‘आज एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। हमने अपने पार्टी के नेता के पद पर अजित पवार का चयन किया है, साथ में अजित पवार को यह अधिकार दिया कि आगे की जो भी बातचीत है उसमें वे पार्टी की तरफ़ से योग्य फ़ैसला लें।’
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘तीनों पार्टी के नेताओं में योग्यता है। तीनों ने अपनी-अपनी क्षमताओं के हिसाब से काम किया। जब मुख्यमंत्री के चयन का सवाल आता है तो ये हर पार्टी की इच्छा हो सकती है कि मुझे नेतृत्व करने का मौका मिले। लेकिन जो कुछ भी होगा चर्चा के बाद ही होगा। आज तक इस बारे में किसी भी तरह की तीनों पार्टियों में कोई भी चर्चा नहीं हुई थी।’ महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हुए। इसमें महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है।
गठबंधन में शामिल बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। बीजेपी ने राज्य की 288 सीटों में से 132 पर जीत दर्ज की है। शिवसेना शिंदे गुट को 57 और एनसीपी अजित पवार गुट को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना उद्धव गुट को 20, एनसीपी शरद पवार गुट को 10, कांग्रेस को 16 सीट पर जीत मिली है।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…